Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और बीजेपी ने बढ़त बना ली है। पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को अब तक 48,523 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 29,824 वोट प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार को 8,301 वोट मिले हैं।
बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी की बढ़त
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, लेकिन अब बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने 18,699 वोटों की बढ़त बना ली है। यह सीट पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया के पास थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को यहां से टिकट दिया था।
#DelhiElections2025 | BJP's Ravinder Singh Negi from Patparganj assembly seat shakes hand with AAP's candidate Avadh Ojha at CWG Sports Complex counting centre. Congress' candidate Anil Chaudhary is also prsent
— ANI (@ANI) February 8, 2025
AAP's Avadh Ojha trailing from the Patparganj seat, and BJP's… pic.twitter.com/sMyOq8T26B
काउंटिंग सेंटर पर हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात
चुनाव परिणामों के बीच सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार की मुलाकात हुई। इस दौरान रविंदर सिंह नेगी ने अवध ओझा से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और अनिल कुमार से भी मुलाकात की। यह सौहार्दपूर्ण मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।
दिल्ली में बीजेपी को बहुमत, आप पिछड़ी
चुनावी रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है। कांग्रेस अब तक खाता खोलने में नाकाम रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनकी गारंटी पर भरोसा जताया है, जिसके चलते पार्टी को यह बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनावी नतीजे बड़ा झटका साबित हो सकते हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में उसे बड़ी जीत मिली थी, लेकिन इस बार वह पिछड़ती नजर आ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की जीत: रविंदर सिंह नेगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की स्पष्ट बढ़त पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है, क्योंकि उनकी कृपा और मार्गदर्शन सभी प्रत्याशियों के साथ था। जनता को यह समझाने में पीएम मोदी सफल रहे कि 'आपदा' (आम आदमी पार्टी) को हटाना क्यों जरूरी था। इसी का नतीजा है कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को इतनी बड़ी जीत दिलाई है। मैं पार्टी नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
#DelhiElectionResults | | Äs BJP is on its way to forming govt in Delhi, BJP candidate from Patparganj constituency Ravinder Singh Negi says, "This is PM Modi's victory as his blessings were with all the candidates. This victory is because of the way the PM explained to the… pic.twitter.com/fOpCpZrFS6
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कालकाजी में बढ़त पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का बयान
कालकाजी विधानसभा सीट से आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैं कालकाजी की जनता का धन्यवाद करता हूं। यह बढ़त कालकाजी के लोगों की है। पिछले 10 वर्षों में यहां के लोगों ने खून के आंसू रोए, क्योंकि क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उनके झूठे वादों को पहचान लिया है और अब विकास व सुशासन के लिए बीजेपी को समर्थन दे रही है।
#WATCH | On leading in the Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "I thank the people of Kalkaji. This lead is of the people of Kalkaji. In the last 10 years, the people of Kalkaji wept tears of blood because no development work was done in the… pic.twitter.com/iKI8E7wcT3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है और हमें उम्मीद है कि परिणाम इससे भी बेहतर होंगे। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी से दूर जाने का फैसला किया है। भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता के खिलाफ जनता ने वोट दिया है। वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के दोषियों को जनता माफ नहीं करेगी। जिन्होंने दिल्ली का नुकसान किया, अब जनता उनसे बदला ले रही है।
नतीजों के बाद सियासत तेज
जैसे-जैसे नतीजे आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो रही है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से नाराज थी और उन्होंने इस चुनाव में करारा जवाब दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि अंतिम नतीजे आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले घंटों में क्या आम आदमी पार्टी कोई चमत्कार कर पाती है या फिर बीजेपी अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव लाती है।