BJP Rekha Gupta wins Shalimar Bagh election result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराकर विधानसभा की यह महत्वपूर्ण सीट जीत ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने 14 राउंड की गिनती के बाद बढ़त बनाई और अंततः बड़ी जीत दर्ज की।
शालीमार बाग सीट पर सियासी मुकाबला
शालीमार बाग सीट पर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। बीजेपी की रेखा गुप्ता, आप की विधायक रहीं बंदना कुमारी और कांग्रेस के प्रवीण कुमार जैन मैदान में थें। लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से रेखा गुप्ता और बंदना कुमारी के बीच ही रहा। बंदना कुमारी ने 2013, 2015 और 2020 में जीत दर्ज की थी और इस बार भी वह मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही थीं, लेकिन बीजेपी ने इस बार उन्हें हराकर सीट पर कब्जा जमा लिया।
शालीमार बाग सीट का चुनावी इतिहास
- शालीमार बाग सीट 1993 में पहली बार अस्तित्व में आई थी।
- 1993: बीजेपी के साहिब सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की और बाद में उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया।
- 1998: बीजेपी के रविंदर नाथ ने कांग्रेस की सरला कौशिक को हराया।
- 2003: बीजेपी के रविंदर नाथ बंसल ने दोबारा जीत दर्ज की।
- 2008: बीजेपी ने फिर से जीत हासिल की, और रविंदर नाथ बंसल तीसरी बार विधायक बने।
- 2013: आम आदमी पार्टी ने पहली बार इस सीट पर चुनाव लड़ा और बंदना कुमारी ने बीजेपी के रविंदर बंसल को हराया।
- 2015: आप की बंदना कुमारी ने दूसरी बार जीत दर्ज की, बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया।
- 2020: बंदना कुमारी ने जीत की हैट्रिक लगाई।
- 2025: बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आप की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराकर सीट अपने नाम की।
शालीमार बाग सीट पर कांग्रेस का संघर्ष
कांग्रेस के लिए शालीमार बाग सीट पर जीत दर्ज करना अब तक एक सपना ही रहा है। 1993 में सीट बनने के बाद से कांग्रेस कभी भी यहां जीत नहीं पाई है। यहां के अधिकांश मतदाता पेशेवर और व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो राजनीतिक रूप से काफी जागरूक माने जाते हैं।
बीजेपी की बढ़त और आम आदमी पार्टी की हार
बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 23 सीटों तक सिमटती नजर आ रही है। कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में विफल रही है। शालीमार बाग विधानसभा सीट पर बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताया है, जिससे दिल्ली में बदलाव की लहर दिखाई दे रही है।
क्या कहती हैं रेखा गुप्ता?
शालीमार बाग से जीत दर्ज करने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि शालीमार बाग की जनता की जीत है। लोगों ने भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता को नकार दिया है। बीजेपी दिल्ली में बदलाव लाने के लिए तैयार है और जनता ने इसके लिए हमें समर्थन दिया है।
बंदना कुमारी की प्रतिक्रिया
लगातार तीन बार जीतने वाली आप की बंदना कुमारी इस बार हार का सामना करने के बाद निराश दिखीं। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया, लेकिन जनता के फैसले को हम स्वीकार करते हैं। आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।
क्या कहता है यह परिणाम?
शालीमार बाग विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत यह संकेत देती है कि दिल्ली की राजनीति में बदलाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी, जिसने पिछले तीन चुनावों में इस सीट पर कब्जा जमाया था, इस बार हार गई। बीजेपी ने न केवल यह सीट जीती बल्कि आम आदमी पार्टी को एक बड़ी शिकस्त भी दी।