Delhi Politics: यूपीएससी की कोचिंग देने वाले अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद बीजेपी अवध ओझा की पुरानी वीडियो निकालकर उन पर निशाना साध रही है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता ऐसी वीडियो क्लिप्स साझा कर रहे हैं, जिसमें अवध ओझा केजरीवाल की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अवध ओझा की ऐसी बहुत सी पुरानी वीडियो क्लिप्स शेयर की, जिसमें वह आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
'जेल में रहे मुख्यमंत्री पद से हट गए'
दिल्ली बीजेपी ने अवध ओझा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अरविंद केजरीवाल को लेकर कह रहे हैं अरविंद केजरीवाल को दारू बेचने का खामियाजा भुगतना पड़ा। वह जेल भी गए और जेल से बाहर आते ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। अवध ओझा का एक अन्य वीडियो बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि केजरीवाल शर्ट बाहर किए हुए, चप्पल पहनकर और मफलर बांध कर कहते हैं कि मेरे भारत में बहुत भ्रष्टाचार है, मुझे सत्ता में बिठाओ, मैं भ्रष्टाचार को उखाड़ कर फेंक दूंगा।
'पंजाब चुनाव के लिए शराब बेची'
वीडियो में आगे अवध ओझा कहते हैं कि जब केजरीवाल को पता चला कि मोदी जी गुजरात में अवैध शराब बेचते हैं और सबसे अधिक पैसा शराब से ही आता है। केजरीवाल को पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ना था, तो उन्होंने दिल्ली में शराब बेच दी। बताते चलें कि अवध ओझा सर का आप में शामिल होना केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। भारत में वह लाखों छात्रों के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्हें लाखों बच्चे फॉलो करते हैं। ऐसे में दिल्ली चुनाव में अवध ओझा बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- नारायणा हत्याकांड: 'भाजपा ने पूरी दिल्ली को गैंगस्टरों के हवाले...' केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल