Logo
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पूछ रही हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकीं।

BJP President Virendra Sachdeva on Atishi CM Debate: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बीजेपी से सवाल कर रही है कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। इसी बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला और आतिशी को जमकर घेरा।  

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पूछ रही हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकीं। वह एकमात्र उदाहरण हैं, जो कुर्सी पर बैठने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनीं। उनकी खुद की पार्टी उन्हें नेता विपक्ष तक मानने को तैयार नहीं है। झूठ बोलना और बेबुनियाद आरोप लगाना आम आदमी पार्टी की आदत बन चुकी है।

'आप' नेताओं में ही आतिशी को लेकर असहमति- गुपचुप बैठकों की खबरें

वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ही आतिशी को नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोपल राय, संजीव झा और कई अन्य वरिष्ठ नेता आतिशी को अपना नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है। किस्मत से वह दोबारा विधायक बन गईं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें नेता नहीं मानते। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी जब मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी और सरकार बनाएगी, तब आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को इतना काम होगा कि उन्हें सोचने का भी समय नहीं मिलेगा।  

हर दिन कोर्ट जाने के लिए बचाएं ऊर्जा- सचदेवा का केजरीवाल और सिसोदिया पर तंज

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा जल्द सामने आएगा और सरकार भी बन जाएगी। लेकिन अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को उसके बाद हर दिन कोर्ट में पेश होना होगा। इसलिए उन्हें अपनी ऊर्जा बेकार के सवाल पूछने में खर्च करने के बजाय कोर्ट के लिए बचाकर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर जाने के बाद इतनी चिंता क्यों हो रही है? हर राजनीतिक दल की अपनी कार्यप्रणाली होती है, और बीजेपी अपनी प्रक्रिया के अनुसार मुख्यमंत्री का चयन करेगी।  

20 फरवरी को होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय किया जाएगा। 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।  

बीजेपी और 'आप' में तीखी बयानबाजी जारी

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर सरकार गठन में देरी का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने पलटवार करते हुए 'आप' पर आंतरिक कलह और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा और आम आदमी पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

ये भी पढ़ें:- भगदड़ में जान गंवाने वालों में दिल्ली के हैं 8 लोग: उनमें 6 महिलाएं शामिल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

jindal steel jindal logo
5379487