Logo
मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मुकुंदपुर गांव के स्कूल में नए एकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन से इस घनी आबादी वाले इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलेगा। सरकारी स्कूलों में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय और खेलकूद के लिए विशेष सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। 

Delhi Government Schools Infrastructure: दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों को बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी सरकार लगातार स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने और गुणवत्ता भरी सुविधाएं प्रदान करने पर काम कर रही है। सरकारी स्कूलों में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय और खेलकूद के लिए विशेष सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GGSSS) मुकुंदपुर में एक शानदार नए एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के बच्चों, खासकर बेटियों को उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए एक बड़ी सौगात मिली है।  

बेटियों के लिए यह एक बड़ा कदम

मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मुकुंदपुर गांव के स्कूल में नए एकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन से इस घनी आबादी वाले इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा फायदा मिलेगा। खासतौर पर यहां की बेटियों के लिए यह एक बड़ा कदम है। पहले यहां के बच्चों को कक्षा 10 के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। कई परिवारों में बेटियों को दूर भेजने पर संकोच होता था। लेकिन अब इस नए भवन के निर्माण के साथ 36 अलग से नई कक्षाएं उपलब्ध हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: JNU के छात्रों ने निकाला बेखौफ आजादी मार्च, रात में नारे लगाते हुए मुनिरका बस स्टॉप पर पहुंचे

हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन उपलब्ध कराना 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह भवन आस-पास में रह रहें क्षेत्र के बच्चों को न केवल बेहतर सुविधाएं देगा, बल्कि उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मकसद हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन उपलब्ध कराना है और यह नई इमारत इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शरद चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार शिक्षा क्षेत्र में सुधार करते हुए सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है। इस स्कूल का उद्घाटन क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।  

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार की शिक्षा क्रांति ने आम आदमी के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रखी है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया और कहा कि देशभर के लोग दिल्ली में बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए आते हैं और उनकी यह उम्मीद शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों से पूरी हो रही है। GGSSS मुकुंदपुर में उद्घाटन के इस कार्यक्रम से न केवल स्थानीय लोगों में खुशी है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की ने इदारा मजबूत किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व सीएम के घर के सामने जताया विरोध, बोलीं- महिला सुरक्षा के नाम पर छलावा करते हैं केजरीवाल

5379487