Logo
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पूर्व गृह मंत्री नायब सैनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अपने आदरणीय हैं। उनके पास जाऊंगा चाय पीऊंगा और आशीर्वाद लूंगा।

Haryana Politics: हरियाणा में सीएम बदलने के बाद से अभी भी पार्टी की आंतरिक कलह खत्म होती नहीं दिख रही है। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अभी भी नाराज हैं। उनकी नाराजगी पर प्रदेश के नए सीएम नायब सैनी ने अब बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज हमारे आदरणीय हैं। हमेशा उनका मार्ग दर्शन मिलता है। उनका आशीर्वाद पहले भी था और अब भी है। वह नाराज नहीं हैं। मैं उनके पास जाऊंगा और चाय पीकर आऊंगा साथ में उनका आशीर्वाद भी लूंगा।

अंबाला से गुजरा सीएम का काफिला

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी मंगलवार को जब पहली बार अंबाला पहुंचे तो कयास लगाए जानें लगे कि वह पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री का काफिला अंबाला कैंट से होते हुए करनाल की तरफ निकल गया और उन्होंने विज से मुलाकात नहीं की। इस पर विज ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आते तो मैं उन्हें चाय पिलाता। इस को लेकर अब जब पत्रकारों ने सीएम से सवाल किया तो उन्होंने विज की तारिफ करने से परहेज नहीं किया।  

विज बोले मैं नाराज नहीं

बता दें कि हरियाणा में कैबिनेट के विस्तार को लेकर विज ने कहा था कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ने कुछ बताया, न संपर्क किया। उन्होंने इस दौरान कहा था कि मैं नाराज नहीं हूं। सीएम के शपथ ग्रहण के बाद मेरे से आज तक किसी ने कोई बात नहीं की है। मैंने सेशन भी अटेंड किया है। सेशन में भी सब मौजूद थे, मेरे साथ किसी ने कोई बात नहीं की। जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं, अच्छी सरकार चलाएंगे। नायब सिंह सैनी हमारा छोटा भाई हैं, हमें उम्मीद है वह बेहतरीन काम करेंगे। विज के इस बयान से साफ प्रतीत हो रहा था कि वे नए सीएम को लेकर खुश नहीं हैं। अनिल विज नाराजगी की वजह से नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह से दूर रहे।

ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट के आदेश पर अभय चौटाला को Y+ सिक्योरिटी मिलेगी, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद INLD नेता ने मांगी थी सुरक्षा

12 मार्च को टूटा गठबंधन

हरियाणा में 12 मार्च को BJP-JJP का गठबंधन टूटा था। इसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी पूरी कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था। सामूहिक इस्तीफे के बाद नई कैबिनेट में उन्हें पद से महरूम रहना पड़ा। इसके बाद नए मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की मीटिंग हुई। मीटिंग में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ भी पहुंचे थे। विज अचानक मीटिंग से नाराज होकर निकल गए थे।

5379487