Logo
Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपना पहला बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। वे कल खीर की मिठास के साथ पहले बजट सत्र की शुरुआत करेंगी। 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा और ये बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। 

Delhi Budget 2025: 24 मार्च को दिल्ली की भाजपा सरकार बजट पेश करने वाली है। सीएम रेखा गुप्ता अपना पहला 'विकसित दिल्ली बजट' पेश करेंगी। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट को लेकर कहा कि इस बार 'विकसित दिल्ली का बजट, दिल्ली का विकास' खीर की मिठास के साथ पेश किया जाएगा।  सीएम ने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार का यह माइलस्टोन बजट होगा। इस बजट से सरकार की गाड़ी आगे बढ़ेगी।

ईमेल और व्हॉट्सएप के जरिए मिले सुझाव

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि विकसित दिल्ली का बजट 2025-26 के लिए ईमेल और व्हॉट्सएप के जरिए दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे गए थे। जनता ने व्हॉट्सएप के जरिए 6,942 सुझाव भेजे हैं, तो वहीं ईमेल पर 3303 सुझाव मिले। 1 हजार से ज्यादा लोगों ने कई मुद्दे और अपनी अपेक्षाएं बताईं। ये सभी सुझाव हमें दिल्ली का बजट तैयार करने में काफी काम आए हैं। 

दिल्ली को क्या मिल सकता है?

सीएम ने कहा कि ये दिल्ली सरकार का बजट नहीं बल्कि दिल्ली की जनता का बजट है। हमने कोशिश की है कि दिल्ली बजट में कोई भी वर्ग अछूता न रहे। इस बार के बजट से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। बजट में लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखा जाएगा। इस बजट में दिल्ली प्रदूषण, यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बिजली, पानी मॉनसून में जलभराव, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी जरूरतों को अहमियत दी गई है। 

जरूरी नहीं कि 28 को खत्म हो जाए बजट सत्र

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का दिल्ली को विकसित बनाने का सपना है। हम उनके सपने को पूरा करने का मकसद लेकर आगे बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह हमारा पहला बजट है। इस विकसित बजट की शुरुआत खीर की मिठास के साथ की जाएगी। सोमवार सुबह नौ बजे खीर सेरेमनी के साथ दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। 24 मार्च से 28 मार्च तक बजट सत्र प्रस्तावित है लेकिन बजट सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 25 मार्च को को बजट पेश किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर सत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

5379487