Delhi Politics: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने करे लगभग 11 दिन बाद भाजपा ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाया। बीते दिन रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद पहले ही दिन कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी मिली और साथ ही कैग रिपोर्ट्स को सदन में पेश करने का फैसला लिया गया। हालांकि पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना पर भी मुहर लगेगी लेकिन सीएम ने इसको लेकर कहा कि इस योजना के लिए वस्तृत वार्ता की जरूरत है। इसको लेकर आतिशी और उनकी पार्टी के नेता लगातार भाजपा को जुमलेबाज और धोखेबाज कहने लगे। इस पर सीएम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विपक्ष के सवालों पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने महिला सम्मान योजना को लेकर कैबिनेट मीटिंग और सीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने 15 साल और आम आदमी पार्टी ने 13 साल दिल्ली में शासन किया। उन्हें ये देखना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली के लिए क्या किया है लेकिन इसकी बजाय, वे हमारे एक दिन पर सवाल फठा रहे हैं। कोई एक दिन के काम पर कैसे सवाल उठा सकता है? हमने शपथ लेने के तुरंत बाद पहले दिन कैबिनेट बैठक की और हमने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी, जिसे AAP ने रोक दिया था। हमने पहले दिन दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये का लाभ दिया।, इसमें केंद्र सरकार की तरफ से पांच लाख तक का लाभ दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख रुपए तक का लाभ दिया जाएगा।'
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "The Congress ruled for 15 years and the AAP ruled for 13. Instead of looking at what they did, how can they raise questions on one day of ours?... We had a cabinet meeting on day 1, immediately after taking the oath, and we cleared the… pic.twitter.com/3OJjWRjcUF
— ANI (@ANI) February 21, 2025
उन्होंने आगे कहा कि 'विपक्षी पार्टियों को हमारे एक दिन के काम को लेकर हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है। अब हम दिल्ली की चिंता करेंगे और दिल्ली के लिए काम करेंगे। सवाल करने वालों को अपनी पार्टी का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो पार्टी छोड़ना चाहते हैं। उन्हें चिंता है कि जब सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी, तो कई लोगों के रिकॉर्ड उजागर हो जाएंगे।'
ये भी पढ़ें:- Shalimar Bagh MLA to CM: रेखा गुप्ता से पहले कौन बने थे शालीमार बाग से मुख्यमंत्री? जानिए पूरी कहानी