Logo
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में तीन IAS Aspirants की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें SUV कार का ड्राइवर भी है। जिसका वीडियो घटना के बाद वायरल हुआ था।

Delhi Coaching center Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में तीन IAS Aspirants का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक तरफ इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। वहीं दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें एक SUV का ड्राइवर भी है। पुलिस ने आरोपी को कार को भी जब्त कर लिया है। 

दरअसल, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने तीन छात्रों की मौत के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक एसयूवी चालक भी शामिल है, जिसे पुलिस ने कोचिंग सेंटर के बाहर बाढ़ वाली सड़क पर अपनी कार चलाने के लिए दोषी ठहराया है। जिसके कारण बेसमेंट में पानी फैल गया जहां छात्र फंस गए थे।

घटना के बाद ड्राइवर का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें  एसयूवी ड्राइवर को पानी से भरी सड़क से गुजरते हुए दिखाया गया था। जिससे कोचिंग सेंटर के अंदर पानी की लहर दौड़ गई। पानी अंदर घुसने से इमारत का लोहे का गेट भी कथित तौर पर टूट गया। पुलिस ने एसयूवी भी जब्त कर ली है।  पुलिस ने कोचिंग सेंटर की इमारत और बेसमेंट के चार मालिकों को भी गिरफ्तार किया, जिससे कुल सात गिरफ्तारियां हो गईं है। पुराने राजिंदर नगर में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और कॉरडिनेटर को रविवार यानी 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को भेजा नोटिस 

हालांकि, नगर निगम का कोई भी अधिकारी या नौकरशाह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, जबकि एमसीडी को पुलिस ने नोटिस दिया था। खबरों की मानें, तो पुलिस एमसीडी अधिकारियों से नालों से गाद निकालने और उनकी ओर से कोचिंग सेंटर को जारी किए गए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के बारे में पूछताछ कर सकती है।

5379487