Logo
Delhi Weather Update: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। इस वजह से कई उड़ानों और ट्रनों पर भी इसका असर पड़ा है। आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Delhi Weather Update: देश की राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आज दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और दिन के समय आसमान साफ रहने का भी अनुमान जताया है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह का तापमान 9 डिग्री, गुरुग्राम में 8 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ट्रेनों और फ्लाइट में हुई देरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई। इस हफ्ते लगातार छठे दिन उड़ान संचालनों पर असर हुआ है। इस बीच, खराब मौसम के कारण देश की राजधानी से आने-जाने वाली रेल यात्रा भी बाधित हुई है। देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के की वजह से कम दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली करीब 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Republic Day: दिल्ली में 15 फरवरी तक धारा 144 लागू, पुलिस ने बैन किए ड्रोन समेत कई डिवाइस

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 250, गुरुग्राम में 245, गाजियाबाद में 251, ग्रेटर नोएडा में 197, नोएडा में 228 रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली के एक इलाके सोनिया विहार में एक्यूआई 401 दर्ज किया गया है। जबकि 31 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के नीचे दर्ज किया गया है।

अलीपुर में 340, शादीपुर में 314, एनएसआईटी द्वारका में 330, आईटीओ में 368, सिरी फोर्ट में 333, मंदिर मार्ग में 322, आरके पुरम में 339, पंजाबी विभाग में 356, लोधी रोड में 303, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 325, नॉर्थ कैंपस डीयू में 336, आईजीआई एयरपोर्ट में 306, जेएलएन स्टेडियम में 324, नेहरू नगर में 339, द्वारका सेक्टर 8 में 348, पटपड़गंज में 342, अशोक विहार में 339, जहांगीरपुरी में 375, रोहिणी में 378, विवेक विहार में 368 दर्ज किया गया है।

5379487