Logo
Ayushman Bharat Scheme: कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की आयुष्मान योजना पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि इस योजना के लिए जो शर्तें रखी गई हैं, वो गलत हैं।

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार की आयुष्मान योजना पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा यह योजना लागू करना सरकार का एक अच्छा कदम है, लेकिन इसकी शर्तें ऐसी हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा। दिल्ली सरकार केवल लोगों को भ्रमित कर रही है। साथ ही उन्होंने सरकार से अस्पतालों की स्थिति सुधारने की मांग की। 

'आयुष्मान भारत योजना की शर्तें सही नहीं'

देवेंद्र यादव ने आयुष्मान योजना की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार केवल आयुष्मान योजना का ढोल पीट रही है। लेकिन योजना की शर्तें ऐसी हैं कि अधिकतर लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। जिन लोगों के पास टीवी, दोपहिया वाहन या पक्का मकान होगा, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलेगा।'

ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने

अस्पतालों पर ध्यान दे सरकार    

देवेंद्र यादव ने कहा कि 'दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आयुष्मान योजना लागू कर दी लेकिन उन्हें साथ में अस्पतालों की स्थिति पर भी ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस द्वारा बनाए गए अस्पताल बदहाली की स्थिति में हैं। केजरीवाल सरकार की नाकामी के मेडिकल स्टाफ की कमी है। अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। ज्यादातर ऑपरेशन थिएटर बंद हो चुके हैं। अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं और टेस्ट की सुविधाए भी न के बराबर हैं। सरकार को पहले इसे दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए।' 

जुमला साबित होगी दिल्ली सरकार की आयुष्मान योजना

यादव ने कहा कि 'दिल्ली सरकार एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखने की बात कर रही है, जो भ्रामक है। सरकार आयुष्मान वय वंदना कार्ड में उम्र को 60 साल तक करने की बात कर रही है, लेकिन अभी सिर्फ 1 लाख कार्ड का लक्ष्य है। हालांकि दिल्ली में 4 लाख से ज्यादा लोग 70 साल से ऊपर के हैं। अगर सरकार 68,000 अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारकों को प्राथमिकता देगी, तो बाकी के लिए सिर्फ 32,000 कार्ड ही बचेंगे। ऐसे में इस योजना के तहत हर गरीब को 10 लाख का मेडिकल कवर देने की बात जुमला साबित होगी।'

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: 5 अप्रैल से दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, इन परिवारों को सबसे पहले मिलेगा कार्ड

5379487