Logo
Delhi-NCR Corona Cases Updates: दिल्ली समेत एनसीआर के तमाम शहरों यानी गाजियाबाद, नोएडा में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी पांच महीने के बाद कोविड संक्रमित मरीज मिला है। एनसीआर में पांव पसार रही इस महामारी से जुड़ी तमाम खबरें यहां पढ़िये...

Delhi-NCR Corona Cases Updates: देश में हर तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सभी की चिंताएं बढ़ने लगी है। राजधानी दिल्ली के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। यही नहीं, एनसीआर में शामिल फरीदाबाद में भी पांच महीने के बाद कोरोना का नया मरीज सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि फरीदाबाद में 81 मरीज संदिग्ध पाए गए हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए आईआईएम दिल्ली को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। 

फरीदाबाद में 15 जुलाई के बाद आया पहला मामला

फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि संक्रमित मरीज सेक्टर 15ए का रहने वाला है। इससे पहले फरीदाबाद में कोरोना का मरीज 15 जुलाई को आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि जो कोरोना का मरीज मिला है, उसका कोई विदेशी यात्रा करने और अन्य संक्रमित के संपर्क में आने का रिकॉर्ड न होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों के अनुसार, जो संक्रमित मरीज मिला है, उसे कोरोना टीके की तीनों डोज भी लगी हुई है। लेकिन अब संक्रमण के वेरिएंट का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली में भेज दिया है। अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। 

कोरोना जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

फरीदाबाद में कोरोना मरीज के मिलने से जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले मरीज की रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को भेजी है। साथ ही, जिले में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए कहा गया है । स्वास्थ्य विभाग ने कल 10 कोरोना मरीजों की जांच की है और अभी तक 80 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है।

गाजियाबाद में कोरोना संदिग्ध तीन मरीज मिले 

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा बुधवार को जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट से पता चला है कि दो मरीज ऐसे थे, जो कि JN1 वेरिएंट से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में बेड संख्या बढ़ाने से लेकर तमाम अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

5379487