Logo
DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपना घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। DDA ने  श्रमिक आवासीय योजना और सबका घर आवास योजना के तहत 8000 फ्लैट्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 

DDA Housing Scheme: अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी सबका घर आवासीय योजना के तहत 8,000 से ज्यादा फ्लैटों की बुकिंग शुरू कर दी है। सबसे बड़ी बात ये है कि आपको इसकी बुकिंग के लिए केवल 50 हजार रुपए ही देने होंगे। वहीं कुछ फ्लैटों पर 25 फीसदी की छूट भी मिल सकती है। 

कम कीमत में मिल रहे फ्लैट्स

बता दें कि डीडीए की इस योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी कैटेगरी के फ्लैट्स आवंटित किए जा रहे हैं। लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला के अलग-अलग सेक्टरों में कुल 6,810 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स और LIG फ्लैट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में लोकनायकपुरम और नरेला में कुल 769 MIG और HIG फ्लैट भी शामिल हैं। 

श्रमिकों के लिए DDA की विशेष योजना

डीडीए ने श्रमिक वर्ग के लिए अलग से एक योजना बनाई है, जिसका नाम श्रमिक आवासीय योजना है। इस योजना के तहत नरेला में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट निकाले गए हैं, जिनकी कीमत 8.65 लाख से 8.8 लाख रुपए तक है। इन फ्लैटों पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है और इसके लिए बुकिंग कराने के लिए केवल 50,000 रुपए ही देने होंगे। इस योजना में लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला के EWS और LIG फ्लैटों पर 25 फीसदी छूट दी जा रही है। इसके बाद आपके फ्लैट की कीमत 

ई नीलामी के तहत खरीद सकते हैं फ्लैट्स

इसके अलावा आप ई-नीलामी के तहत भी फ्लैट खरीद सकते हैं। DDA ने ई-नीलामी के लिए 110 फ्लैट उपलब्ध कराए हैं। इसमें आप द्वारका, रोहिणी, वसंत कुंज, जाफराबाद और लोनी में MIG और HIG फ्लैट्स खरीद सकते हैं। बता दें कि इस योजना के तहत 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी दिल्ली में मकान खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो ये सुनहरा अवसर है। इच्छुक लोग 31 मार्च से पहले आवेदन करें। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Timing: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो

5379487