Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के वेव सिटी एरिया में एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां कोहरे के चलते एनएच 9 पर वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद शव के ऊपर से घंटों तक वाहन गुजरते रहे, क्योंकि कोहरे के कारण किसी को भी शव दिखाई नहीं दिया।
कोहरे के चलते हुई दुर्घटना
वहीं, कोहरा छंटने के बाद लोगों ने एनएच पर खून देखा। सड़क पर पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। पुलिस को मौके से एक व्यक्ति के शरीर के क्षत-विक्षत अंग पाए।
शरीर के क्षत-विक्षत अंग पाए गए
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वेव सिटी एरिया के पास एनएच 9 पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद एक व्यक्ति के शरीर के क्षत-विक्षत अंग पाए गए। इस सूचना पुलिस को मंगलवार को मिली थी। हाईवे पर लगातार अन्य वाहनों की चपेट में आने के कारण शरीर के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए।
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी
पुलिस ने शव के हिस्सों को इकट्ठा किया। पुलिस को मौके से सिर के कुछ बाल, एक क्षतिग्रस्त उंगली और एक कान का टुकड़ा मिला। हालांकि, अभी पुलिस को मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मरने वाला कौन है, इसके बारे में पता करने के लिए आसपास के इलाके में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य जिलों के थाने में भी खबर दी है। वहीं, शव पोस्टमार्टम होने की भी स्थिति में नहीं है। पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।