Logo
Delhi Dengue Case: दिल्ली में इस साल भी डेंगू-मलेरिया के काफी केस सामने आ रहे हैं। इससे बचाव के लिए दिल्ली की आप सरकार ने एक अचूक उपाय खोज निकाली है। दिल्ली में मच्छरों पर एयर स्ट्राइक किया जाएगा।

Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के अलावा मलेरिया भी फैलती जा रही है। इससे निजात पाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने एक अनोखा तरीका खोज निकाली है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नरेला के वार्ड नंबर 33 और रानीखेड़ा में मच्छरों की रोकथाम के लिए ड्रोन से दवा का छिड़काव शुरू किया है। यह पहल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टरों से होने वाली बीमारियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत की गई है।

दिल्ली के मेयर ने किया अनुरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के उन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जहां मानसून के दौरान जलजमाव हुआ था। दिल्ली में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आस-पास जलजमाव न होने दें, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी जोखिमों को कम किया जा सके। यह पहला मौका है, जब दिल्ली में ड्रोन के जरिए मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

अगले 4-5 दिनों तक जारी रहेगा छिड़काव

ओबेरॉय ने बताया कि ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने से ज्यादा से ज्यादा एरिया में दवा का छिड़काव किया जा सकता है, जिससे समय, मैन पावर और संसाधनों की बचत होती है। इस ड्रोन अभियान के तहत रानीखेड़ा में अगले 4-5 दिनों तक छिड़काव जारी रहेगा, जो लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगा। इसके साथ ही मेयर ने यह भी बताया कि सफाई कर्मचारियों को अब हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन दिया जा रहा है और 10,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया गया है।

एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को वेतन जारी

एमसीडी ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को रोकने के लिए कई अन्य पहले भी की हैं। इनमें स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, आरडब्ल्यूए के साथ बैठक और सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने जैसे कदम शामिल हैं। एमसीडी ने सफाई कर्मचारियों को अब हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन देना भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- Yamuna River Pollution Reasons: यमुना अभी तक क्यों नहीं हुई साफ? सीएम आतिशी ने बता दी बड़ी वजह

5379487