Logo
कैंट थाना इलाके के पालम फ्लाईओवर पर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

Delhi Accident: दिल्ली कैंट थाना इलाके के पालम फ्लाईओवर पर शुक्रवार तड़के दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मृतक का नाम 40 वर्षीय अमित शांतिवाल बताया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक को अरेस्ट कर ट्रक भी जब्त कर लिया है।

हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत

पुलिस के अनुसार, तड़के 2 बजकर 7 मिनट पर पालम फ्लाईओवर पर दुर्घटना में बाइक सवार के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। पूछताछ पर आईओ पालम फ्लाईओवर के पास पहुंचे और पाया कि एक हरियाणा रजिस्ट्रेशन की प्लेटिना बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी। वहीं, हरियाणा नंबर का ट्रक भी खड़ा था।

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में तैनात था हेड कांस्टेबल

इसके अलावा चालक सलमान अहमद पुत्र मोहम्मद अफरोज आलम निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर 1 द्वारका वहीं मौजूद था। डीडीयू अस्पताल में अमित शांतिपाल पुत्र धर्मपाल निवासी गांव खातीवास जिला झज्जर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर थे और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में तैनात थे। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर: गांधी नगर में बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, एक की मौत

गांधी नगर में तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला

शाहदरा जिले के गांधी नगर इलाके में तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया। इनमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से लखनऊ यूपी का रहने वाला था। वहीं, घायलों में 38 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम और एक अन्य शामिल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

5379487