Logo
दिल्ली में घने कोहरे के बीच हवा भी जहरीली हो गई है और राजधानी के 28 इलाकों में वायु प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi Air Polluton: दिल्ली में घने कोहरे के बीच हवा भी जहरीली हो गई है। जिसके चलते शुक्रवार सुबह छह बजे ओवरआल एक्यूआई 409 दर्ज किया गया है, जो वायु प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है।

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार को एक्यूआई का ताजा आंकड़ा जारी किया है। जिसके हिसाब से राजधानी के 29 इलाकों में से 28 में वायु प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली के वजीरपुर इलाके का एक्यूआई सबसे ज्यादा है। यहां AQI 472 दर्ज किया गया। वहीं विवेक विहार इलाके में सबसे कम एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 पर बना हुआ है। वहीं दिल्ली के 19 इलाके ऐसे हैं, जहां एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। जिसकी वजह से प्रदूषण के मामले में इन इलाकों की हालत और ज्यादा खराब है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में AQI 334: GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां फिर लागू, कड़ाके की ठंड में बढ़ी मुश्किलें

इलाका एक्यूआई
अशोक विहार 453
डॉ करनी शूटिंग रेंज 407
जहांगीरपुरी 445
अलीपुर 403
चांदनी चौक 366
द्वारका सेक्टर 8 446
जवाहरलाल नेहरू 427
नरेला 415
नेहरू नगर 444
बवाना 439
वजीरपुर 472
विवेक विहार 469
श्री ऑरोबिंदो मार्ग 345
रोहिणी 455
सिरी फोर्ट 436
नजफगढ़ 388
आरके पुरम 428
आईटीओ 431
शादीपुर 337
आईटीओ 431
लोधी रोड़ 334
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 435
मंदिर मार्ग 419
पूसा 395
पटपड़गंज 445
डीटीयू 384
सोनिया विहार 404
विवेक विहार 469

कब कम हो सकता है दिल्ली का प्रदूषण 

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है। जिससे राजधानी के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, इससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में छाया भयंकर घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी की वजह से 26 ट्रेन और कई फ्लाइट्स लेट

5379487