Logo
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर स्कॉटिश इतिहासकार ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राजधानी प्रदूषण के कफन में पूरी तरह से लिपटी हुई है।

Delhi Pollution Update: देश की राजधानी दिल्ली पिछले कई सालों से गंभीर वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही है। इस साल की बात करें तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी से भी ऊपर पहुंच गया है और अधिकतर इलाकों में एक्यूआई  500 के आंकड़े को पार कर गया है। इस दमघोंटू हवा और बढ़ते प्रदूषण के बीच एक स्कॉटिश इतिहासकार ने पोस्ट शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। 

दरअसल, विलियम डेलरिम्पल पेशे से इतिहासकार (Scottish historian) हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की और अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा अभी-अभी दिल्ली वापस आया और यहां देखा कि शहर पूरी तरह से प्रदूषण के कफन में लिपटा हुआ है। यहां तक ​​कि दोपहर 2 बजे भी रनवे के पार 100 मीटर देखना असंभव है। यहां रहने के चालीस सालों में मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। इस शहर का क्या भाग्य होने वाला है। फिर भी इस शहर के अच्छे रूप को देखें तो यह सबसे आकर्षक शहर है, लेकिन वर्तमान में दिल्ली इसकी स्थिति बेहद दुखद है और यह दम घुटने वाला मौत का जाल बना हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक ग्राफ की तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति इस प्रदूषण के जहरीली हवा पी रहा है, जो एक दिन में आठ सिगरेट पीने के बराबर है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से की आपाताकालीन बैठक बुलाने की अपील 

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण से निपटने के केंद्र से एक आपातकालीन बैठक बुलाने का आग्रह किया है। मंगलवार को राजधानी के आठ स्टेशनों पर एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है। जो 'गंभीर प्लस' श्रेणी से कहीं ज्यादा है। वहीं अन्य स्टेशनों से भी 500 के करीब एक्यूआई दर्ज होने का डेटा मिला है। ऐसे में राजधानी का औसतन एक्यूआई 492 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली प्रदूषण पर BJP की पहल: मनोज तिवारी ने मेट्रो स्टेशन पर बांटे मास्क, केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

 

5379487