Logo
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हवा की हालत खराब है। गुरुवार को राजधानी के 10 से ज्यादा इलाकों में एक्यूआई 450 के पार दर्ज किया गया है।

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। आने वाले दिनों में राजधानी के लोगों प्रदूषण और सर्दी की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। गुरुवार को भी 10 से ज्यादा इलाकों में 450 के पार पहुंच गया है। वहीं बीजेपी ने दिल्ली सरकार से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग की है। 

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुरुवार को प्रदूषण का ताजा आंकड़ा जारी किया है। आज दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर" श्रेणी में चला गया है। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 434 पर पहुंच गया है। जो इस सीजन में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे खराब वायु गुणवत्ता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज आनंद विहार में एक्यूआई 473, अलीपुर में एक्यूआई 424 और अशोक विहार में 471 दर्ज किया गया है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में एक्यूआई 470, पटपड़गंज में एक्यूआई 472, पंजाबी बाग में एक्यूआई 459, नजफगढ़ में एक्यूआई 460, नेहरू नगर में एक्यूआई 462, विवेक विहार में एक्यूआई 470, वजीरपुर में एक्यूआई 467 दर्ज किया गया है। जो राजधानी के लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  

प्रदूषण को कंट्रोल करने में फेल रही दिल्ली सरकार 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदूषण को कंट्रोल करने में फेल रही है। जिसकी वजह से लोगों को चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों और मच्छर जनित बीमारियों से पहले से कहीं अधिक खतरा है। 

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कई इलाकों में सुबह 10 बजे तक भी घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते मौसम विभाग की ओर कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह शाम घना से घना कोहरा छाया रहेगा और दिन में हल्की धूप निकलेगी। हालांकि, प्रदूषण की वजह से दिन में भी धूंध की चादर छाई रहेगी। आज का अधिकम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनत तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।  

5379487