Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान जल्द हो सकता है। खबरों की मानें, तो चुनाव आयोग आगामी चुनाव को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। जिसके चलते दिल्ली में 12 से 14 फरवरी के बीच वोटिंग होने की उम्मीद है और रिजल्ट 17 फरवरी 2025 को घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, चुनावों की सही तारीख चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल भी 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा। उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना जरूरी है। अगर हिसाब से देखे तो 23 फरवरी से पहले ही चुनाव आयोग एलजी वीके सक्सेना को नव निर्वाचित विधायकों की लिस्ट सौंप देगा और नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई विधानसभा का गठन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोप
6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा चुनाव आयोग
हाल ही में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि वोटर लिस्ट को फाइनल करने का काम जारी है और 6 जनवरी को फाइनल वोट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम तैयार करने में लगा है और किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
चुनाव की तैयारी में जुटे सभी राजनीतिक दल
बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए है। आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस भी 47 उम्मीदवारों के नाम दो लिस्ट में फाइनल कर चुकी है। इसके अलावा बीजेपी अभी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में लगी हुई है। खबर है कि 10 जनवरी से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: दिल्ली में आसानी से सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी...मनीष सिसोदिया ने बताई ये वजह!