Logo
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम काटने का आरोप लगाया है। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

Delhi Assembly Election 2025: अगले महीने के 5 तारीख को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को आने वाला है। चुनाव आयोग ने कल ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इससे पहले चुनाव आयोग ने 6 जनवरी को मतदाताओं की फाइनल सूची जारी कर दी थी। आगामी दिल्ली चुनाव में कुल 1 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आपका नाम इस सूची में शामिल है या फिर नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर कई आरोप लगाए गए हैं। आप ने बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगाया है। इस पर काफी बवाल भी हुआ था। आप ने कहा कि बीजेपी लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है। आप सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया कि उनकी पत्नी का नाम भी वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसे में आप के इस दावे में कितनी सच्चा है, या फिर यह सिर्फ सियासी बयानबाजी है, ये बाद की बात है। लेकिन आपको यह जरूर सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कहीं आपका नाम भी तो वोटर लिस्ट से नहीं हट गया है।

कैसे करें वोटर लिस्ट में नाम चेक

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए वोटर आई कार्ड से EPIC Number निकाल लें। इसके लिए 'वोटर्स सर्विस पोर्टल' लिखकर गूगल पर सर्च करें या फिर electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको अपने नाम चेक करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें पहला विकल्प है जहां आप EPIC नंबर डालकर नाम चेक कर सकेंगे। दूसरी तरीका है, 'सर्च बाय डिटेल्स' और तीसरा तरीका है 'सर्च बाय मोबाइल'। इन तीनों में से किसी पर भी जाकर आप देख सकते हैं वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल है या फिर नहीं।

पहला तरीका- अगर आप सर्च बाय EPIC Number से अपना नाम चेक कर रहे हैं, तो आप Search by EPIC ऑप्शन में जाकर पहले तो भाषा को चुन लें। इसके बाद EPIC नंबर डाल दें और अपना राज्य और कैप्चा भर कर इंटर कर दें।

दूसरा तरीका- अगर आप सर्च बाय डिटेल्स करना चाह रहे हैं, तो सबसे पहले राज्य डाल दें, फिर भाषा चुन लें, इसके बाद नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ डाल दें, फिर उम्र डाल दें, फिर जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भरकर कैप्चा भर दें, इससे आपका नाम दिख जाएगी।

तीसरा तरीका- सर्च बाय मोबाइल के जरिए नाम ढूंढने के लिए भी पहले तो भाषा का चयन कर लें, फिर राज्य और मोबाइल नंबर फरें, फिर कैप्चा भरकर सर्च कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, ओटीपी डाल दें, नाम आपके सामने रहेगा।

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल का नया दांव: दिल्ली चुनाव जीतने के लिए AAP ले रही संतों का सहारा? खुले मंच से किया ऐलान

5379487