Logo
दिल्ली में आज बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रेली करेंगे। अमित शाह कस्तूरबा नगर में रोड शो करेंगे। वहीं सीएम योगी तीन रैलियां करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी कांग्रेस के पटपड़गंज और ओखला में जनसभाएं करेंगे।

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधासभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होना है। इसी बीच सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी, विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल , गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल राहुल गांधी प्रचार के लिए उतरेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। आइए जानते हैं कि इन दिग्गज नेताओं की कहां-कहां जनसभाएं होंगी। लाइव अपड़ेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

मंगलपुरी पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राज कुमार चौहान के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। 

राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में की पूजा

कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी आज दिल्ली में दो बड़ी रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली पटपड़गंज और दूसरी ओखला में होगी। अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। 

आज गृहमंत्री अमित और योगी आदित्यनाथ करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

दरअसल, दिल्ली के प्रचार युद्ध में आज बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियों का कार्यक्रम है। मंगलवार को बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियां तय की गई है। खबरों की मानें, तो अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। अमित शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता चुनावी संभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी पटपड़गंज और ओखला में करेंगे जनसभा

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की ये दोनों रैलियां अहम मानी जा रही है।इससे पहले भी उनके दिल्ली में कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे, लेकिन, उनकी तबीयत खराब होने की वजह से सभी को रद्द कर दिया गया था।

अरविंद केजरीवाल घोंडा और करावल नगर में करेंगे रैलियां

आम आदमी पार्टी के सीएम फेस और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आज घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे। घोंडा में केजरीवाल 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद करनावल नगर में पांच बजे जनसभा करेंगे।

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी, IMD ने मौसम को लेकर जारी किया ये अपडेट

jindal steel jindal logo
5379487