Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधासभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होना है। इसी बीच सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी, विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल , गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल राहुल गांधी प्रचार के लिए उतरेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। आइए जानते हैं कि इन दिग्गज नेताओं की कहां-कहां जनसभाएं होंगी। लाइव अपड़ेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
मंगलपुरी पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राज कुमार चौहान के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है।
मंगोलपुरी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री राज कुमार चौहान के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की विशाल जनसभा। #आ_रही_है_भाजपा https://t.co/2lldjNhLyB
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
राहुल गांधी ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में की पूजा
कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी आज दिल्ली में दो बड़ी रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली पटपड़गंज और दूसरी ओखला में होगी। अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
— Congress (@INCIndia) January 28, 2025
📍 दिल्ली pic.twitter.com/SJ6yx56pgw
आज गृहमंत्री अमित और योगी आदित्यनाथ करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
दरअसल, दिल्ली के प्रचार युद्ध में आज बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियों का कार्यक्रम है। मंगलवार को बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियां तय की गई है। खबरों की मानें, तो अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। अमित शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
28 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath , राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP की दिल्ली में जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/LT8KMFikPH
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता चुनावी संभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
28 जनवरी 2025 को दिल्ली में जनसभाओं की सूची !
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 28, 2025
दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार pic.twitter.com/wAfeVSYuQJ
राहुल गांधी पटपड़गंज और ओखला में करेंगे जनसभा
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी को पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की ये दोनों रैलियां अहम मानी जा रही है।इससे पहले भी उनके दिल्ली में कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे, लेकिन, उनकी तबीयत खराब होने की वजह से सभी को रद्द कर दिया गया था।
अरविंद केजरीवाल घोंडा और करावल नगर में करेंगे रैलियां
आम आदमी पार्टी के सीएम फेस और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आज घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे। घोंडा में केजरीवाल 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद करनावल नगर में पांच बजे जनसभा करेंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की आज होने वाली जनसभाएं🙌 pic.twitter.com/dqX5UZdzCV
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2025