Delhi Budget Session: दिल्ली में भाजपा सरकार का पहला बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने खीर सेरेमनी शुरू करने का फैसला लिया है। कल सीएम रेखा गुप्ता अपना पहला बजट पेश करेंगी। इस बजट को 'विकसित दिल्ली बजट' का नाम दिया गया है। इस बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी। सीएम ने बजट के लिए जनता से व्हॉट्सएप और ईमेल के जरिए सुझाव मांगे थे। इसके लिए 1000 से ज्यादा सुझाव मिले, जिसके आधार पर बजट बनाया गया है। वहीं आज सदन में तीसरी सीएजी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी, जिसको लेकर सदन में हंगामे के आसार हैं।
हलवा सेरेमनी में विभिन्न वर्गों के लोग होंगे शामिल
आज 24 मार्च 2025, सोमवार सुबह हलवा सेरेमनी होगी। बजट को लेकर सुझाव देने वाले समाज के विभिन्न तबके के लोगों को विधानसभा में बुलाया जाएगा। इसके बाद खीर खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया जाएगा। सुबह 11 बजे से दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी।
बजट सत्र को लेकर बोले स्पीकर विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने बजट सत्र को लेकर कहा 'ये बजट सत्र वित्तीय नीतियों और आगामी वित्त वर्ष में दिल्ली के विकास के रोड मैप को निर्धारित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सदन का ये सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा। हालांकि जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। स्पीकर ने बताया कि आज बजट सत्र के पहले ही दिन डीटीसी के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। ये सीएजी की तीसरी रिपोर्ट है, जिसे सदन में पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट के जरिए पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान डीटीसी के कामकाज की खामियां उजागर करेगा।इसके अलावा विधाई काम होंगे और प्रश्नकाल भी आयोजित होगा।' उन्होंने सत्ता और विपक्ष पक्ष के सदस्यों को सदन के नियमों का पालन करना और गरिमा को बनाए रखने का अनुरोध किया है।
प्रश्नकाल भी होगा आयोजित
बता दें कि 25 मार्च 2025, मंगलवार को दिल्ली की नई सरकार का पहला बजट पेश किया जाएगा। सीएम रेखा गुप्ता सुबह 11 बजे सदन में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। 26 मार्च, बुधवार से बजट पर चर्चा की जाएगी। गुरुवार 27 मार्च को विधानसभा में बजट पारित किया जाएगा। शुक्रवार , 28 मार्च को प्राइवेट मेंबर बिल्स और संकल्पों पर चर्चा होगी। इस दौरान प्रतिदिन प्रश्नकाल भी आयोजित किया जाएगा।