Logo
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर है। ये ही वजह कि बीजेपी AAP समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से हटवा रही है।

CM Atishi on BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी चल रही है। इसी बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आने वाले चुनावों में हार का डर है और इसलिए केंद्र सरकार मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर आम आदमी पार्टी के समर्थकों का नाम हटा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आतिशी ने इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है जिसमें कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली है कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी सूची से मतदाताओं का नाम हटा रहे हैं और नए वोटरों का कार्ड बनाने से रोक रहे हैं। उन अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे। आतिशी ने मुख्य सचिव को अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर की संभावना की जांच करने और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट : सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डाक्टरों की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार

अधिकारियों से किया निवेदन

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के सभी एसडीम, एडीएम, एईआरओ और बूथ लेवल के अधिकारियों से अपील की। उन्होंने कहा कि वे जानती हैं, अधिकारियों पर बहुत दबाव है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। अधिकारियों से कहा जा रहा है कि आपका करियर केंद्र सरकार के हाथों में है। ऐसे में अगर अधिकारी केंद्र सरकार की बातें नहीं मानते हैं, तो उनके करियर पर तलवार गिर जाएगी।

भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला

उन्होंने कहा 'मैं हजारों बूथ लेवल अधिकारियों से अपील करना चाहती हूं कि अगर कोई भी अधिकारी आपको गलत तरीके से वोट काटने को कहता है या आपको नए वोट बनवाने से रोकता है, तो आप उन लोगों की रिकॉर्डिंग करके मुझे भेजें, हम उन लोगों पर एक्शन लेंगे। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वोट किसे पड़ रहा है लेकिन अगर गलत तरीके से बड़े स्तर पर वोट काटे जा रहे हैं, तो ये लोकतंत्र का हनन है।

इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि देश का लोकतंत्र और संविधान किसी एक पार्टी से बड़ा है। ऐसे में अगर कोई आपको गलत काम करने को कहे तो आप कहीं से भी वीडियो बनाकर मुझे भेजिएगा। हम इसका भंडाफोड़ करेंगे।

लोकतंत्र का न करें खंडन

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने का कि चुनाव जीतने के लिए केंद्र सरकार गलत तरीके अपना रही है। वो लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश न करें। देश का लोकतंत्र बहुत बड़ा है और इसे बचाने वाले बहुत लोग हैं। हालांकि, भाजपा ने आतिशी के इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है और इनका खंडन किया गया है। 

ये भी पढ़ें-;बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन: चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

jindal steel jindal logo
5379487