Delhi Coaching Hadsa: दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे को लेकर माहौल गर्माता ही जा रहा है। इस घटना को 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। दिल्ली के हजारों छात्र दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं, और उन 3 छात्रों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, जिनकी इस हादसे में मौत हुई है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि उन तीनों छात्रों के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाए। इस कड़ी में सैकड़ों छात्र राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग के बाहर भूख-हड़ताल पर बैठे हैं।
'हमें उम्मीद थी की हमारी बात सुनी जाएगी'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र राव आईएएस के बाहर धरने पर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए हैं और सरकार के सामने अपनी मांग रख दी है। विरोध कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने कहा कि पीड़ित परिवारों को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हमारी बातों को सुना जाएगा, यूपीएससी कोचिंग लॉबी हमें सुनेगा, लेकिन अब हमें ऐहसास हो रहा है कि यह विरोध कहीं नहीं जाएगा। इसलिए जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
निश्चित समय सीमा तक सौंपे रिपोर्ट
प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि मामले में शिकायत दर्ज का पूरा ब्यौरा दे, इसकी जांच के लिए एक समिति बननी चाहिए, जो निश्चित समय सीमा तक अपनी रिपोर्ट सौंपे। इसके अलावा दिल्ली में जहां भी बेसमेंट में कोचिंग या फिर लाइब्रेरी चलाई जा रही है, उस पर रोक लगनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: 'वह मस्तीखोर है, उसके मजे के कारण हादसा हुआ', पुलिस ने कार ड्राइवर की जमानत का किया विरोध