Logo
Laptop Heist: दिल्ली के एक कपल को लैपटॉप चोरी के मामले में बिहार के बोधगया से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने 150 से ज्यादा लैपटॉप चुराकर ग्रे मार्केट में बेचे थे।

Laptop Heist: दिल्ली के बंटी और बबली यानी पवन कुमार बीर सिंह और अनीता शर्मा को बोधगया बिहार के पास से ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक महीने पहले इन लोगों को नागपुर में एक व्यापारी से 38 लैपटॉप चुराने के आरोप में पकड़ा गया था। इसके बाद इन्होंने नोएडा की एक दुकान से 85 लैपटॉप चुराए। कपल अब तक लगभग 150 लैपटॉप चुराकर दिल्ली के ग्रे मार्केट में बेच चुका है। 

लैपटॉप चुराकर ग्रे मार्केट में बेचता था कपल

पवन और अनीता एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। वे लैपटॉप चुराकर दिल्ली के ग्रे मार्केट में बेचते थे। उससे मिले पैसों के खत्म होने तक कपल छुट्टियां मनाने दूसरे राज्यों में चले जाया करते थे। हाल ही में उन्होंने नागपुर के व्यापारी से लगभग 38 लैपटॉप चुराए और उससे मिली रकम लेकर दोनों जगन्नाथ पुरी घूमने जा रहे थे। रास्ते में रेलवे सुरक्षा बलों को उनके बारे में पता चला और उन्हें रोकने का अलर्ट दिया गया। 

ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

नागपुर के थाने में मामला दर्ज

पिछले महीने अनीता और पवन के खिलाफ एक शोरूम के मालिक ने बजाज नगर नागपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। उसने शिकायत में बताया था कि कपल 15 लाख रुपये के 37 लैपटॉप लेकर भागा है। उन्होंने खुद को एक आईटी कंपनी के निदेशक के रूप में पेश किया था। कपल ने एक हॉल बुक किया था और लैपटॉप व्यापारियों से संपर्क किया कि उन्हें एक आईटी ऑफिस खोलना है।

इसके लिए उन्हें बल्क में लैपटॉप चाहिए। अनीता ने अपने बात करने के लहजे से शोरूम मालिकों को लैपटॉप देने के लिए मना लिया। इसके बाद शोरूम के  मालिक ने नागपुर के लक्ष्मी नगर के पास एक हॉल में वर्कस्टेशन के लिए 38 लैपटॉप भेजे। लैपटॉप रिसीव करने के एक दिन बाद ही दोनों लैपटॉप लेकर भाग गए और अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी दिसंबर में जारी कर सकती है लिस्ट, हर विधानसभा सीट से चुने 3-3 संभावित उम्मीदवार

न्यायिक हिरासत में कपल

नागपुर पुलिस के साइबर जासूसों ने उनके बंद सेलफोन की जांच की और उत्तर भारत में ट्रैक कर लिया। बजाज नगर पुलिस की एक टीम ने नोएडा में उन पर नजर रखने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले वे उड़ीसा निकल गए। इसके बाद सेल फोन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी की मदद से उन्हें उड़ीसा जाने वाली ट्रेन में ट्रैक किया गया। इसके बाद उन्हें 16 नवंबर को पकड़ लिया गया और चुनाव के कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ग्रे मार्केट से लगभग एक दर्जन लैपटॉप बरामद

इसके बाद 23 नवंबर को उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पांच दिन पूरे हाने के बाद भी उन्होंने लूट के माल की सटीक जानकारी नहीं दी। इसके कारण पुलिस ने आगे की हिरासत की मांग की लेकिन अदालत ने पुलिस हिरासत के लिए इनकार कर दिया। बता दें कि बजाज नगर पुलिस ने दिल्ली के ग्रे मार्केट से लगभग एक दर्जन लैपटॉप बरामद किए हैं। कपल ने इस मार्केट में 10 हजार से 15 हजार रुपए के बीच में लैपटॉप बेचे थे। इसके बाद व्यापारी इन लैपटॉप को 25 हजार से 30 हजार के बीच में बेच रहे थे। 

ये भी पढ़ें: हिसार में जाट शिक्षण संस्थान का शताब्दी समारोह, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम सैनी, बोले संस्था की मांगों को करेंगे पूरा

5379487