दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर के बाहर खड़ा होकर बात कर रहा थी। इसी बीच बहस हुई और एक शख्स ने उसे गोली मार दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रंगीला के रूप में की गई है। खबरों की मानें, तो रंगीला अपने घर के बाहर खड़ा था और चार-पांच लोगों से बात कर रहा था। इसी बीच उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि इन्हीं में से एक शख्स ने उस पर गोली चला दी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस को कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली के मुंडका इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। यह मामला गैगवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वहीं दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी तीन नाबालिगों ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक की मौत हो गई थी और एक को पैर में गोली लगी थी। हालांकि, तीसरा दोस्त बच गया था।
इन फायरिंग की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी दिल्ली में कानून व्यस्था को नहीं सुधार पा रही है, तो वह दिल्ली सरकार को जिम्मेदारी सौंप दें। 10 दिन के अंदर ही राजधानी की कानून व्यवस्था को सुधार दिया जाएगा।