Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव के बीच तीन लोगों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 83 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान विकास (30), सुमित (23), और परवेश (30) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस ने यह मामला अप इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अरुणा आसफ अली मार्ग पर रोजाना की तरह सोमवार को भी चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तीन लोग कार में आते हुए नजर आए। जब पुलिस ने उनकी कार की जांच की गई तो एक बैग से 500 और 1000 रुपये के नोट निकले। इन नोटों की गिनती की गई तो यह 83 लाख रुपये थे। इतना कैश देखकर पुलिस ने इनसे इसके बारे जानकारी मांगी।
पुलिस का कहना है कि जब कार चालकों से इस कैश के बारे में वैध दस्तावेज मांगे तो वो नहीं दिखा पाए। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कैश को भी जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके बाद प्रॉटोकोल के हिसाब से आयकर विभाग से संपर्क किया। जिसने जांच अपने हाथ में ले ली है। कैश को भी आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में बीजेपी की 40 रैलियां आज, अमित शाह का रोड शो तो योगी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
ऐसे गिने दिल्ली पुलिस ने नोट
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीन युवकों को कार और कैश की गड्डियों वाले कथित बैग के साथ पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां नोटों की गिनती मशीन के माध्यम से की गई। ये कुल 83 लाख रुपये थे। अब इस मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा: चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक बच्ची समेत 2 की मौत, 10 से ज्यादा घायल