Delhi Cyber Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की मानें तो राजधानी में हर रोज साइबर ठग करीब 700 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ठग लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके का निजात करते हैं, जिसके लोभ में भोली-भाले लोग फंस जाते हैं और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। ताजा मामले में साइबर ठगों ने एक कारोबारी को एक करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। चलिए जानते हैं ठगों ने बिजनेसमैन को कैसे अपने जाल में फंसाया।
व्यापारी के खुलवाए 2 नए खाते
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगों ने बिजनेसमैन को पहले तो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और उस ग्रुप में लुभाने वाले पोस्ट डालने लगा। साइबर ठग का कहना था कि वह शेयर मार्केट में पैसे लगाकर उसे डबल करके देंगे। शुरुआत में तो बिजनेसमैन का भरोसा जीतने के लिए ठगों ने उनके थोड़े-थोड़े पैसे को इनवेस्ट किया और फिर उसे मुनाफा दिखाया। वह ऐसे शेयर में पैसे लगाता था, जो पिछले कुछ दिनों में अच्छा ग्रो कर रहा हो। जब ठगों को लगा कि कारोबारी अब पूरी तरह से उसकी गिरफ्त में आ गया है, फिर उसने पीड़ित के 2 नए खाते खुलवाए और एक करोड़ रुपये की रकम उसमें जमा करवाई।
जब पैसे निकालने बैंक पहुंचा व्यापारी
व्यापारी भी खुश था, उसे लग रहा था कि उसकी रकम दिन-प्रतिदिन दोगुनी होती जा रही है, लेकिन जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी और निकालने गया, तो उसके पैसे ही नहीं निकले। इसके एवज में आईपीओ के नाम कारोबारी से ही पैसे मांगे गए। अब वह समझा कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- Rouse Avenue Court: वकील की इस हरकत से परेशान हुईं जज, सबके सामने लगा दी क्लास, कहा- मेरी कोर्ट में बदतमीजी नहीं