Logo
Delhi Police On High Alert: वक्फ बिल पास होने के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस जवान पैदल मार्च करके निगरानी रख रहे हैं। जानिये क्या है स्थिति...

Waqf Bill Passed In Parliament: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। ऐसे में जहां सत्ता पक्ष खुश है, वहीं विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि इस कानून को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। विपक्ष की इस चेतावनी के चलते देशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चूंकि आज जुमे की नमाज होनी है, लिहाजा मस्जिदाें और संवेदनशील इलाकों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। दिल्ली में भी जामा मस्जिद समेत शाहीन बाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जहांगीरपुरी और मुस्तफाबाद जैसे इलाकों में भारी पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है। खास बात है कि देशभर के कुछ हिस्सों में जहां नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, वहीं अभी तक दिल्ली में इस प्रकार के प्रदर्शन से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है। 

शाहीन बाग में ड्रोन से निगरानी

आज 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को नमाज से पहले कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, शाहीन बाग में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। इन दोनों ही इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में रहते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा जामा मस्जिद, मुस्तफाबाद, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी नजर आए।

ओवैसी ने कही थी आंदोलन की बात

एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वक्फ बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस बिल के विरोध में दिल्ली से आंदोलन की शुरुआत करने की भी बात कही है। बता दें कि इससे पहले शाहीनबाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ महिलाओं ने लंबे समय तक धरना प्रदर्शन किया था। इसके चलते पुलिस इन इलाकों में खास निगरानी बनाए हुए है।

सांसद संजय सिंह ने भी किया विरोध

लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र की हत्या की गई है। संजय सिंह ने वक्फ बिल को असंवैधानिक  बताते हुए कहा कि संख्याबल के चलते इसे पास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बिल गलत तरीके से पास किया गया, जिसका आम आदमी पार्टी ने विरोध किया। 

ये भी पढ़ें: Waqf Board: 1508 से लोग कर रहे थे पूजा... अचानक वक्फ ने कर लिया कब्जा, भाजपा सांसद ने बताई आपबीती

5379487