Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब घमासान और अधिक बढ़ गया है, क्योंकि बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने कैंडिडेट जारी कर चुकी है। दूसरी ओर कांग्रेस ने भी 47 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में सभी को बीजेपी की लिस्ट का इंतजार था, अब भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। कल भाजपा ने अपनी पहली सूची में 29 कैंडिडेट का नाम जारी किया है, जिसके बाज राजनीति की दुनिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चलिए आपको भाजपा की सूची की 5 बड़ी बात बताते हैं।
बीजेपी लिस्ट की 5 बड़ी बातें...
1. बागी नेताओं को दिया टिकट: भाजपा ने दिल्ली चुनाव में बागी नेताओं का काफी ध्यान रखा है। मेहमान नेता कहने का अर्थ उन नेताओं से है, जो कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी ने उन सभी नेताओं को टिकट दे दिया है। आप ने भी यही किया है, जो भी नेता कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए, उन सभी नेताओं को विधानसभा का टिकट दे दिया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी से आए कैलाश गहलोत, राजकुमार आनंद और राजकुमार चौहान को टिकट दे दिया है। इसके अलावा कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को भी गांधी नगर सीट का टिकट दे दिया है।
2. बड़ी सीट पर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार: बीजेपी ने बड़ी सीटों पर बड़ी लड़ाई की ठान ली है। इससे साफ है कि भाजपा डिफेंसिव नहीं होकर अटैकिंग मोड अपना रही है। दिल्ली की 2 सबसे बड़ी विधानसभा सीटें नई दिल्ली और कालकाजी है। नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लड़ते हैं, जबकि सीएम आतिशी कालकाजी से लड़ती हैं। भाजपा ने इन 2 सीटों का टक्कर रोमांचक कर दिया है। बीजेपी ने कालकाजी सीट से अपने दिग्गज नेता जो कि पूर्व सांसद रह चुके हैं, रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। इसके अलावा नई दिल्ली से पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है।
3. बड़े नेताओं को दे रही टिकट: बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट जारी कर यह साफ कर दिया है कि वह 27 साल बाद सरकार में वापसी का मन बना रहे हैं। 29 सीटों में से बीजेपी ने 3 सीट पूर्व मंत्रियों को दिया है, जबकि 2 सीटों पर पूर्व सांसद को टिकट दिया है। ऐसे में आप के लिए इस बार बीजेपी को हराना आसान नहीं होगा। वैसे भी कई रिपोर्ट दावा कर चुकी है कि इस बार दिल्ली चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
4. बीजेपी ने खेला महिला कार्ड: आम आदमी पार्टी ने आतिशी के सीएम बनाकर सबसे बड़ा महिला कार्ड खेला था। अब बीजेपी ने भी आप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए महिला कार्ड खेल दिया है। 29 उम्मीदवारों में बीजेपी ने 2 सीट पर महिला को टिकट दिया है। भाजपा ने शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को और सीमापुरी से कुमारी रिंकू को टिकट दिया है।
5. क्या मुस्लिम कार्ड खेल सकती है बीजेपी: भाजपा ने अभी तक एक भी सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा नहीं किया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली में जहां भी मुसलमान वोटरों की संख्या अधिक है, बीजेपी ने अभी तक उन सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में भाजपा ने सिर्फ 29 कैंडिडेट का लिस्ट जारी कर यह संसय पैदा कर दिया है कि भाजपा भी दिल्ली चुनाव में मुस्लिम कार्ड खेल सकती है।
ये भी पढ़ें:- Satta King Prediction: दिल्ली भाजपा की पहली सूची में 29 प्रत्याशी, जानिये सट्टा किंग ने किसका पलड़ा भारी बताया