Logo
दिल्ली में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की मांग ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की मांग का आंकड़ा 7717 मेगावाट तक पहुंचा है।

Delhi Electricity Demand: दिल्ली में बिजली की खपत ने मंगलवार को पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भीषण गर्मी के बीच दिल्ली वालों ने अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने का नया रिकॉर्ड 7,717 मेगावाट बनाया है। वास्तविक समय पर दिल्ली में बिजली की मांग की जानकारी देने वाली दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी आंकड़ों से ऊपर चली गई है।

दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

एसएलडीसी पर दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार, 21 मई दोपहर 3.33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7 हजार 717 मेगावाट के अब तक के सबसे हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई, जबकि इससे पहले दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7 हजार 695 मेगावाट दर्ज हुई थी।

दिल्ली के इतिहास पहली बार बिजली की इतनी मांग

इस बारे में निजी बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता सी पी कामत ने बताया कि एसएलडीसी के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम मांग 7 हजार 717 मेगावाट दर्ज हुई, जो अब तक की सबसे ज्यादा खपत है। उन्होंने बताया कि इस मांग में बीएसईएस की इकाई बीआरपीएल आपूर्ति क्षेत्र में 3404 मेगावाट और बीवाईपीएल क्षेत्र में मांग 1728 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग दर्ज हुई, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

कामत ने बताया कि एक दिन पहले यानी 20 मई 2024 को दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग 7572 मेगावाट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 29 जून, 2022 को दिल्ली की सबसे अधिक बिजली की मांग 7695 मेगावाट दर्ज की गई थी। जिसे आज तोड़ दिया गया और नया रिकॉर्ड 7 हजार 717 मेगावाट दर्ज हुआ। 

5379487