Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर राउज एवेन्यू कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने सीबीआई की मांग के बाद सीएम केजरीवाल को 3 दिनों की रिमांड पर भेज दी है। पहले तो केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा, जब कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगी दी, अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल को करारा झटका दे दिया है। इसके बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी के मंत्री संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
Supreme Court ने @ArvindKejriwal जी को अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि केजरीवाल जी से समाज को कोई ख़तरा नहीं है। केजरीवाल जी का कोई आपराधिक Record नहीं है।
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2024
Trial Court ने अरविंद केजरीवाल जी को जमानत देते हुए अपने आदेश में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ कोई Money Trail… pic.twitter.com/vJSsL9yqia
सीबीआई ने फैलाया केजरीवाल का झूठा बयान
संजय सिंह ने सीबीआई और बीजेपी पर जमकर तंज कसा है। सीबीआई ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में उसका कोई हाथ नहीं है, यह मनीष सिसोदिया का आईडिया था। इसको लेकर खूब बवाल हो रहा है। केजरीवाल ने बाद में साफ किया है कि मैंने सिसोदिया को लेकर यह नहीं कहा कि यह उसका प्लान है। मैंने कहा कि शराब घोटाला हुआ ही नहीं है, मैं भी निर्दोष हूं और मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं। जब कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि आप केजरीवाल का वह बयान दिखाइए, जिसमें वह सिसोदिया को आरोपी बता रहे हैं, तो सीबीआई के पास दिखाने को कुछ नहीं था।
CBI द्वारा किये गए CM @ArvindKejriwal के साथ फर्ज़ीवाड़े पर Important Press Conference | LIVE https://t.co/eP1NbCOaep
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2024
सीबीआई या ईडी के बयान पर भरोसा नहीं करें
संजय सिंह ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि सीबीआई हो, या फिर ईडी हो, दोनों भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं, इसलिए उसके बयान पर भरोसा मत कीजिए। वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना चाह रहे हैं, यह भाजपा की चाल है। ये जांच ऐजेंसी कोई भी बयान दे, तो पहले उसकी जांच करें, तब भरोसा करें। संजय सिंह ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने जब केजरीवाल को जमानत दिया, तो बीजेपी ने सारे नियम को ताक पर रखकर जमानत रुकवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई। हाई कोर्ट ने केजरीवाल के जमानत पर स्टे लगा दिया, तो हम सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे।
मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूँ कि वो CBI-ED की सभी खबरें Verify करके ही चलायें।
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2024
आज CBI ने झूठी खबर चलवा दी कि अरविंद केजरीवाल जी ने शराब घोटाले से पल्ला झाड़ लिया।
जब Arvind Kejriwal जी ने इसे झूठा बयान बताया तो कोर्ट ने ख़ुद अरविंद केजरीवाल जी के बयान को पढ़ा और कहा कि… pic.twitter.com/d4pQt9K8rJ
2 साल से क्यों सो रही थी सीबीआई
आप नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को जमानत मिल जाती। इसका बहुत संभावना थी कि केजरीवाल को जेल से रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन तभी सीबीआई पहुंची और केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आज से 2 साल पहले केजरीवाल को गवाह के तौर पर बुलाया था और पूछताछ की थी। तब से लेकर अभी तक सीबीआई सोती रही और जैसे ही लगा कि केजरीवाल को रिहा कर दिया जाएगा, सीबीआई पहुंचती है और केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेती है।