Delhi Smart Card Bus Pass Updates: दिल्ली में 2019 से महिलाओं को फ्री डीटीसी बस सुविधा दी जा रही है। बस में फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को कंडक्टर से पिंक कागज का टिकट खरीदना होता है। ऐसे में अब इस पिंक टिकट का चलन बंद होने वाला है। इसकी जगह लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जो आजीवन वैध रहेगा। जानकारी के अनुसार, 2 से 3 हफ्तों में स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
केवल इन महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सफर की सुविधा
गुरुवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की फ्री बस सेवा अब सिर्फ दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए मुहैया कराई जाएगी। जो महिलाएं दिल्ली की रहने वाली नहीं हैं, उन्हें सामान्य यात्रियों की तरह टिकट खरीदना होगा। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड योजना के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली की स्थायी निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: 5 अप्रैल से दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, इन परिवारों को सबसे पहले मिलेगा कार्ड
सीएम रेखा ने आप पर लगाया था 'गुलाबी भ्रष्टाचार' का आरोप
बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में आप सरकार पर पिंक टिकट प्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सीएम ने कहा था कि दिल्ली की वर्तमान सरकार महिलाओं के मुफ्त बस सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम दिल्ली की महिलाओं के लिए डिजिटल यात्रा कार्ड शुरू करेंगे। इस कार्ड की मदद से वे कभी भी सरकारी बसों में मुफ्त बस सेवा का लाभ ले सकेंगी। ऐसा करने से टिकट से जुड़ा गुलाबी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि डीटीसी सुविधाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए टिकट सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा। इस पूरी प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में चल रही योजनाओं के लिए पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करके योजनाओं की गलतियों में सुधार किया जाएगा।
2019 में शुरू हुई थी पिंक टिकट स्कीम
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय साल 2019 में भाई दूज के अवसर पर पिंक टिकट की स्कीम शुरू की गई थी। इसके तहत सभी महिलाओं के लिए दिल्ली परिवहन निगम द्वारा चलने वाली बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाती है। इसकी एवज में सरकार एक टिकट के बदले दस रुपये बस कंपनियों को देता है। ऐसे में यह प्रणाली भी भ्रष्टाचार को लेकर संदेह के दायरे में है। भाजपा का दावा है कि पिंक टिकट की बजाए स्मार्ट कार्ड जारी होने से ऐसे भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने