Delhi News: दिल्ली की सड़कों का सुधार करने के लिए और उन्हें आधुनिक और सुगम बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए यूटी-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली सरकार के लोकनिर्माण विभाग की चार प्रमुख सड़कों को NHAI को सौंपा जाएगा। साथ ही साहिबी नदी के दोनों तरफ धांसा से वसई धरापुरी तक एक नया कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया गया।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
सरकार की तरफ से कहा गया कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने और ऑप्शनल मार्ग देने के लिए इस परियोजना का फैसला लिया गया है। पीडब्ल्यूडी की चार प्रमुख सड़कें आधिकारिक रूप से NHAI को सौंप दी गई हैं। इससे इन सड़कों के विस्तार और रखरखाव में तेजी आएगी। सरकार का मानना है कि साहिबी नदी के दोनों किनारों पर बनने वाले नए सड़क कॉरिडोर की मदद से ट्रैफिक दबाव कम हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने
दिल्ली की इन सड़कों का होगा क्रियाकलाप
दिल्ली के सड़क ढांचे को और अधिक व्यवस्थित करने के लिए सरकार ने चार प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों को NHAI को सौंपने का फैसला किया गया है। इनमें (NHAI) दिल्ली-रोहतक रोड का पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक लगभग 13 किलोमीटर, पीरागढ़ी से जखेरा तक लगभग 7 किलोमीटर, मथुरा रोड (NH-2) का आली गांव से रिंग रोड और आश्रम जंक्शन तक लगभग 7.5 किलोमीटर और NH-148A का MG रोड का 8 किलोमीटर लबा खंड शामिल है।
प्रवेश वर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता
बता दें कि यूटी-स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने की। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों समेत क्षेत्रीय अधिकारी और कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को कम करने, विभागीय ओवरलैप खत्म करने और सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए सरकार ने कई जरूरी फैसले लिए हैं। दिल्ली की सड़कों को आधुनिक, सुव्यवस्थित और विश्वस्तरीय सड़क नेटवर्क बनाने के लि बड़े स्तर पर काम किए जा रहे हैं। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि साहिबी नदी के किनारे बनने वाला कॉरिडोर दिल्ली की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इसकी मदद से दिल्ली वासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana: 5 अप्रैल से दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, इन परिवारों को सबसे पहले मिलेगा कार्ड