Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार काे एक्साइज ड्यूटी पॉलिसी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी। आम आदमी पार्टी अब इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। वहीं, मामले में ईडी की ओर से पेश हुए सहायक सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले एएसजी एसवी राजू
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी का पक्ष रख रहे सहायक सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि अदालत ने माना है कि इस मामले में मनी ट्रेल का पता चला है। इसलिए केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह मामला ईडी और केजरीवाल के बीच का है। इससे केंद्र सरकार को कोई लेना देना नहीं है।
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's plea challenging his arrest by ED dismissed by Delhi High Court, ASG SV Raju, representing the Enforcement Directorate in the Delhi liquor policy case says, "Today the judge gave the judgement after seeing all the evidence and the court also… pic.twitter.com/vA608tfEpb
— ANI (@ANI) April 9, 2024
फैसले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि "अपराधी तो अपराधी होता है। देश के सभी लोगों को यहां के कानून का पालन करना ही होगा। आज कोर्ट के आदेश ने AAP के गैंग लीडर को आईना दिखा दिया। ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों से पता चलता है कि किंगपिन अरविंद केजरीवाल ही है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है और जेल में ही रहेंगे।
मुजरिम मुजरिम होता है!!!
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) April 9, 2024
देश में सभी को भारत के क़ानून का पालन करना ही होगा।
आज माननीय कोर्ट के आदेश ने AAP के गैंग लीडर को आईना दिखा दिया, ED द्वारा एकत्र किए गए सबूतों से पता चलता है कि किंगपिन @ArvindKejriwal ही है।
aap stands exposed !!!
AAP ने अदालत के फैसले पर जताई असहमति
हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने अदालत के फैसले से असहमति व्यक्त की है। पार्टी ने केजरीवाल की याचिका पर आए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का ऐलान किया है। आप सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल जल्द ही इस मामले में कानूनी सलाह मशविरा लेंगे और बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी अपील याचिका दायर कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी तक तथाकथित एक्साइज पॉलिसी में जो कुछ भी हुआ है वह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा नहीं है। यह देश का सबसे बड़ा राजनीतिक साजिश है। ईडी और सीबीआई को एक रुपया भी नहीं मिला है।
#WATCH | AAP leader & Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, "Whatever has happened till now in the so-called Excise Policy case- it can be said that the entire case is not about money laundering but it is the country's biggest political conspiracy...ED or CBI could not recover a… pic.twitter.com/iopfO58Clk
— ANI (@ANI) April 9, 2024
दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या दिया तर्क
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी की ओर से पेश किए गए सबूतों पर गौर करते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया। सबूतों से इस मामले में कथित तौर पर केजरीवाल के शामिल होने का खुलासा हुआ। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर और आप के संयोजक के रूप में साजिश करने में शामिल रहे। इसलिए ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी वैध है।
राजनीतिक कारणों से जांच होने की बात खारिज की
इसके अलावा, कोर्ट ने एक निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया की आवश्यकता पर जोर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की राजनीतिक कारणों की वजह से जांच शुरू करने की बात अप्रासंगिक है। ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और उसके बाद की कानूनी कार्यवाही को सही ठहराने के लिए "हवाला" लेनदेन से जुड़े सबूत पेश किए और एक सरकारी गवाह का बयान भी कोर्ट में प्रस्तुत किया।