Logo
Trade Fair Delhi: दिल्ली के ट्रेड फेयर में लाह की चूड़ियां और बांस की ईयरिंग्स महिलाओं की पसंद रहीं। इसके अलावा ब्रैंडेड फुटवियर की भी लोगों ने काफी खरीदारी की, लेकिन कपड़ों की खरीदारी काफी कम रही।

Trade Fair Delhi: दिल्ली में 14 नवंबर से चल रहा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अब अंतिम पड़ाव में है। इस ट्रेड फेयर में लोगों ने अपनी पसंद की काफी चीजें खरीदीं। सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली चीजों में महिलाओं के आभूषण शामिल हैं। हॉल नंबर-1 में श्रृंगार के सामान सजे हुए हैं। यहां वेस्ट बंगाल की शंख की चूड़ियों से लेकर उत्तर प्रदेश की मशहूर कांच की चूड़ियां भी मौजूद हैं। ऐसे में इस बार महिलाएं कुछ अलग तरीके के आभूषणों पर अपना प्यार लुटाती नजर आईं। 

लाह की चूड़ियां और बांस की ईयरिंग्स की धूम

दिल्ली के इस ट्रेड फेयर में लाह की बनी चूड़ियां और बांस की लकड़ी से बने ईयररिंग्स को काफी पसंद किया गया है। इनकी काफी डिमांड बाजार में देखने को मिली। झारखंड पविलियन में लाह की चूड़ियों का स्टॉल लगाने वाले दुकानदार का कहना है कि प्रकृति से प्यार करने वाली ज्यादातर महिलाओं की लाह की चूड़ियों की डिमांड रही। लाह की चूड़ियां नेचुरल मटीरियल से बनाई जाती हैं। लाह की चूड़ियों को हर राज्य के कलाकृति और डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के छात्रों को सीएम आतिशी का तोहफा: यूनिवर्सिटीज में शुरू होगा 'बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम'

डिमांड में रहीं म्यूजिकल लाह चूड़ियां

इस बार लाह की साधारण चूड़ियों के साथ ही बनी म्यूजिकल चूड़ियां भी काफी डिमांड में रहीं हैं। इनकी कीमत 500 रुपये जोड़ी है और इन चूड़ियों में लाइटिंग के साथ-साथ म्यूजिक भी है, जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। 

महिलाओं की पसंद बनीं ट्रेंडी बांस की ज्वेलरी 

हॉल नंबर 2 में मौजूद बांस की ज्वेलरी को भी महिलाओं ने काफी पसंद किया है। बांस से बनाई गई ये ज्वेलरी काफी हल्की और खूबसूरत हैं। इन्हें बांस के पतल्-पतले छिलकों से बनाया जाता है, जिसे महिलाएं काफी पसंद करती हैं। ये देखने में काफी आकर्षक हैं और इनकी कीमत 100 रुपए से शुरू होती है। इसकी खासियत ये है कि इन्हें बनाने में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके हाथ से बनाया गया है।

कपड़ों पर नहीं चला जादू

इस बार मेले में कपड़े, शॉल और दूसरे प्रॉडक्ट्स आदि की मांग कम रही, लेकिन ब्रैंडेड फुटवियर की काफी मांग रही। यहां ब्रैंडेड कंपनयां बंपर डिस्काउंट के साथ लोगों को फुटवियर दे रही थीं। 6000 रुपए की कीमत वाले फुटवियर मात्र 3000 रुपए में मिल रहे थे। वहीं 3000 रुपए वाले फुटवियर की कीमत मात्र 825 रुपए रही। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मर्डर केस: मुख्य आरोपी रॉकी एनकाउंटर में ढेर, दोस्त के साथ मिलकर सिपाही पर किया था चाकू से हमला

5379487