Logo
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फोर्स ने एक अफगानी तस्कर को एक करोड़ की कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से कई बार ऐसी खबरें सामने आती है, जब नशीली पदार्थ पकड़ी जाती है। एक बार फिर से दिल्ली पुलिस को इस दिशा में कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने एक अफगानी नागरिक को एक करोड़ प्राइस की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 512 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने लाजपत नगर इलाके से अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को कैसे लगी तस्कर की भनक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम हसन रजा उर्फ हामिद है। पुलिस ने बताया कि ड्रग तस्कर को लाजपत नगर के हाजी हामिद इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस को पहले ही इसकी भनक लग गई थी। पुलिस के एक मुखबिर ने इसके बारे में पुलिस को खबर दी कि एक अफगानी नागरिक है, जो गुरुवार रात के करीब 9 बजे लाजपत नगर के संत कंवर राम मंदिर में अपने एक रिसीवर को भारी मात्रा में हेरोइन पहुंचाने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और हसन रजा को गिरफ्तार कर लिया।

जूस के पैकेट में छुपाया था ड्रग्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि हसन ने ड्रग्स छुपाने के लिए गजब का दिमाग लगाया था। तस्कर ने एक करोड़ के ड्रग्स को जूस के पैकेट में छिपाकर रखा था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने खुलासा किया कि वह अफगानिस्तान से हेरोइन खरीदकर भारत में अपने रिसीवर को बेचता था। इसके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली एयरपोर्ट से 6 किलो कोकीन बरामद: खिलौने में छुपाकर ले जा रहा था यात्री, विदेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:- Delhi Burger King Murder Case: बर्गर किंग हत्याकांड की लेडी डॉन को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस

5379487