Delhi Mayor Election: दिल्ली में कल मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने वाला है। यह चुनाव तो काफी पहले होने वाला था, लेकिन कानूनी अड़चन के कारण आखिरकार दिल्ली को नया मेयर मिलने वाला है। ऐसे में दिल्ली की वर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले इकबाल का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस चुनाव से पहले एलजी ने बताया कि कल सदन किसकी अध्यक्षता में बैठक होने वाली है।
किसकी अध्यक्षता में होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के एलजी ने जिस बीजेपी पार्षद का नाम बैठक की अध्यक्षता के लिए नामित किया, वह सत्या शर्मा हैं, जो वार्ड नंबर 226 से गौतम पुरी के पार्षद हैं। कल यानी 14 नवंबर को सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली है। सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के भी आसार जताए जा रहे हैं। इस तारीख की घोषणा 4 नवंबर को ही कर दी गई थी। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने खुद कुछ हफ्ते पहले ऐलान किया था कि दिल्ली में जल्द ही मेयर का चुनाव होने वाला है। केजरीवाल के आदेश के बाद दिल्ली की मेयर ने इसका ऐलान किया था, जिसका अंजाम कल आने वाला है।
Delhi LG VK Saxena nominates BJP Councillor Satya Sharma to preside over the meeting to be held for the election of the Mayor tomorrow 14th November 2024 at 2 PM pic.twitter.com/L7at9mUDgG
— ANI (@ANI) November 13, 2024
सदन में आप को पूर्ण बहुमत
कल यह बैठक दिल्ली के अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में होने वाली है। बताते चलें कि दिल्ली मेयर का तीसरा कार्यकाल एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व रखा गया है, इससे साफ है कि दिल्ली का अगला मेयर एससी समाज का कोई पार्षद ही बनने वाला है। बता दें कि वैसे तो इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन फिर भी चुनाव के लिए बीजेपी भी प्रत्याशी उतारने वाले हैं, यह आप के लिए टेंशन पैदा कर सकता है। बैठक भाजपा पार्षद की ही अध्यक्षता में हो रही है, इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Kejriwal Marriage Anniversary: आज केजरीवाल की शादी की सालगिरह, अपनी पत्नी को दिया ये खास तोहफा