Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रोजाना लगभग 40 लाख लोग सफर करते हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में होली के एक दिन पहले दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन की सेवा ठप हो गई है। आज DMRC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेड लाइन पर केबल चोरी के कारण तकनीकी खराबी है, जिसके कारण मेट्रो की रेड लाइन दोपहर 2.30 बजे तक बंद है।
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं बाधित
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को सुबह 8.28 बजे एक पोस्ट किया। शाहदरा से सीलमपुर के बीच दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें देरी से चल रही है। बाकि सभी रूटों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि रेड लाइन पर मेट्रो सेवाएं केबल चोरी गई हैं, जिसके कारण मेट्रो सेवा बाधित हैं।
Services are impacted on the Red Line since morning due to another incident of cable theft. The inconvenience caused to the passengers due to such incidents of cable thefts is deeply regretted. DMRC is in touch with the law and order machinery to resolve such recurring issues.…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 13, 2025
दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया कि 'केबल चोरी की एक और घटना के कारण सुबह से ही रेड लाइन पर सेवाएं प्रभावित हैं। केबल चोरी की ऐसी घटनाओं के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हम बहुत खेद व्यक्त करते हैं। DMRC ऐसी बार-बार होने वाली समस्याओं को हल करने के लिए कानून और व्यवस्था तंत्र के संपर्क में है। गैर-पीक घंटों के दौरान प्रभावित खंड की मरम्मत करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, अगर ऐसा नहीं हो पाता है, तो आज रात यात्री सेवाएं समाप्त होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।'
होली के कारण बदला शेड्यूल
बता दें कि होली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आपको कहीं बाहर जाना है, तो शेड्यूल जरूर चेक करें। होली के त्योहार को देखते हुए 14 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेन लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों को दोपहर तक के लिए बंद कर दिया गया है। दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों की सेवा को बंद कर दिया गया। DMRC ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि होली वाले दिन मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चालू रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Timing: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो