Delhi Metro: दिल्ली से हरियाणा सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली से सोनीपत के बीच दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस बात की जानकारी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दी गई है। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत जाएगी येलो लाइन
बता दें कि आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 'मंत्रालय की तरफ से समयपुर बादली से नाथूपुर होते हुए सोनीपत तक जाने के लिए दिल्ली मेट्रो को मंजूरी दे दी गई है। इस रूट के लिए येलो लाइन का विस्तार किया जाएगा। वर्तमान समय में येलो लाइन 47.2 किलोमीटर लंबी है। ये लाइन समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक फैली हुई है। इस पूरे रूट पर 37 मेट्रो स्टेशन हैं। साथ ही 8 इंटरचेंज स्टेशन हैं, जहां से पिंक लाइन, ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, ऑरेंज लाइन और वॉयलेट लाइन समेत कई इंटरचेंज हैं।'
इन लाइनों पर भी चल रहा एक्सटेंशन का काम
येलो लाइन के अलावा मेजेंटा लाइन और ब्लू लाइन के बीच भी मेट्रो विस्तार का काम चल रहा है। फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच करीब 12.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन दिसंबर में शुरू हो सकती है। इसके बाद, दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 406 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही दिल्ली में ब्लू लाइन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा कनेक्टिविटी के लिए लाइन का विस्तार किया जा रहा है। ये कॉरिडोर सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन से बोटेनिकल गार्डन के बीच बनेगा।
गोल्डन लाइन का हो रहा निर्माण
इसके अलावा दिल्ली में एन नई लाइन गोल्डन लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए एरोसिटी से तुगलकाबाद तक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसका सुरंग निर्माण तक का काम पूरा हो चुका है। इससे दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: दिल्ली के बजट में पास हो सकती हैं ये सड़क परियोजनाएं, इन इलाकों के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति