Delhi-NCR Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में कई रूटों को अलग-अलग कारणों की वजह से डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे वाहन चालकों को जाम में न फंसना पड़े। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाएगा, जिसके चलते आईटीओ और उसके आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिलेगा।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई है कि रविवार शाम को 5:30 बजे के बाद स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्तों पर जाने से बचें। साथ ही शाम 5:30 बजे के बाद रात 12 तक बहादुरशाह जफर रोड पर कमर्शियल वाहनों और बसों की एंट्री पर बैन रहेगा।
इन रास्तों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, रविवार को वाहन चालक बहादुरशाह जफर रोड, आसफ अली रोड, जेएलएन रोड का इस्तेमाल करने से बचें। इन रास्तों पर ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। इसके अलावा जो लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम आ रहे हैं, वे लोग गेट नंबर-1 से 8 तक के लिए बहादुरशाह जफर रोड पहुंचे। इसके अलावा गेट नंबर-10 से 15 तक के लिए अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास और जेएलएन रोड की ओर से आ सकते हैं। साथ ही गेट नंबर-16 से 18 तक के जरिए से स्टेडियम में एंट्री के लिए बहादुरशाह जफर रोड पर पेट्रोल पंप के पास से जा सकते हैं।
नोएडा में अंबेडकर जयंती पर ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंचेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। परी चौक से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहनों को सेक्टर-94 से कालिंदी कुंज होते ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होने पर वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-2 से सेक्टर-18 की ओर चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18 अट्टा पीर चौक से रजनीगंधा चौक से होते हुए गन्तव्य तक भेजा जाएगा। वहीं, मयूर विहार या चिल्ला से परी चौक जाने वाले रोड पर ट्रैफिक का लोड बढ़ने पर चिल्ला की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-15ए/14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 सिग्नल लाइट की ओर से रजनीगंधा चौक होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
गाजियाबाद में भी डायवर्ट रहेंगे रूट
गाजियाबाद के लोनी में हिंदू रक्षा दल की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर सनातनोदय उदय यात्रा सुबह 9 बजे से निकाली गई है। इस यात्रा के समापन तक लोनी की ओर आने वाले सभी वाहनों पर पूरी तरह से बैन से रहेगा। बता दें कि यह यात्रा लोनी से शुरू होकर गढ़ी कटैया गांव के मैदान पर पहुंचकर समाप्त होगा।
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली गोल चक्कर से लोनी बॉर्डर और लोनी तिराहा की तरफ जाने आने वाहनों को तुलसी निकेतन भोपुरा तिहारा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। वहीं, टीला मोड़ से लोनी आने वाले वाहन बंथला चिरोड़ी मार्ग से होते हुए गन्तव्य की ओर जाएंगे। इसके अलावा बागपत से लोनी तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। ऐसे में वे बंथला चिरोड़ी मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Cheapest Book Market: दिल्ली में किताबों के लिए सस्ते बाजार... कम कीमत में ज्ञान का भंडार