Delhi NCR Weather Update: दिल्ली वालों को खतरनाक हीटवेव से तो राहत मिल गई है, लेकिन अब मूसलाधार बारिश ने संकट बढ़ा दी है। करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली के लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे थे और पानी के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब दिल्ली में जोरदार बारिश से जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। जोरदार बारिश के कारण कई वीवीआईपी इलाके में भी पानी घुस गया है।
वहीं, कहीं-कहीं सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में ट्रैफिक जाम लगना तो लाजमी है। इसको लेकर सियासत भी चरम पर है। आम आदमी पार्टी इस जलभराव के लिए बीजेपी को दोषी बता रही है, वहीं भाजपा वाले केजरीवाल सरकार को दोषी बता रहे हैं। चलिए आपको दिल्ली एनसीआर का पूरा हाल बताते हैं।
Sriniwas Puri..
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) June 28, 2024
Delhi drowns after heavy rain fall
Massive waterlogging everywhere pic.twitter.com/O30FVOBQpD
दिल्ली में हुई मानसून की एंट्री
18 जून से ही दिल्ली में बारिश ने दस्तक दे दी थी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी कि 22 जून तक बारिश का साया देखने को मिलेगा, लेकिन फिर हीटवेव की एंट्री होगी और लोग गर्मी से परेशान होंगे। लेकिन एक बार प्री मानसून बारिश शुरू हुआ, तो खत्म होने का नाम ही नहीं लिया।
18 जून के बाद से करीब हर दिन दिल्ली एनसीआर में कहीं न कहीं रिमझिम बारिश होती रही। पिछले 2-3 दिनों में रिमझिम बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे दिल्ली में कई जगह जल भराव जैसी स्थिति बन गई है। दिल्ली में शुक्रवार यानी 28 जून की सुबह ही मानसून की एंट्री हो गई है, ऐसे में फिलहाल तो दिल्लीवासियों को जलभराव से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
#WATCH | Delhi: BJP Councillor Ravinder Singh Negi rows an inflatable boat amid severe waterlogging as a symbolic protest against Delhi Government. Visuals from NH9 area.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
He says, "...All PWD drains are overflowing. They didn't get it cleaned ahead of Monsoon. This has led to… pic.twitter.com/eUMivjGYsR
88 साल बाद जून में 228 mm बारिश
बता दें कि जून महीने में आमतौर पर दिल्ली में जितनी बारिश होती है, इस बार उससे कहीं अधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे 88 साल बाद दिल्ली में जून के महीने में 228 mm बारिश हुई है। इसके कारण कई जगह सड़कों पर 4-5 फीट पानी भर गया है, जिससे कई वाहन डूबने लगे हैं। ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। जलभराव के कारण द्वारका के सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए हैं।
#WATCH | Delhi Minister Atishi says, "We have identified around 200 hotspots till the last rain. Out of these, 40 hotspots are under CCTV surveillance by PWD... You have to understand that if Delhi receives rainfall of 228 mm, then it will take time to decrease the water level...… pic.twitter.com/nQRCmvfV0u
— ANI (@ANI) June 28, 2024
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की छत गिरी
भारी बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का छत गिर गया है। इस स्थान पर पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिर गई है, जिससे बड़ा हादसा हो गया है। छत गिरने से इसके नीचे एक कार दब गई। इस हादसे में एक लोग की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। इसका मेंटेनेंस कार्य शुरू हो गया है। दिल्ली के आजाद नगर अंडरपास में भी पानी भर गया है, यहां फंसे लोगों को रस्सी से बांधकर निकाला जा रहा है। मयूर विहार में भी कल से ही बारिश हो रही थी, आज सुबह बारिश तो रुक गई, लेकिन यहां घंटों तक जाम लगा रहा।
Six persons were injured after a roof collapsed at Terminal No. 1 of Indira Gandhi International Airport (IGI).
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) June 28, 2024
The incident happened at 5:30 am. A total of four fire tenders were rushed to the site.
The six injured persons were admitted to Medanta at the airport. pic.twitter.com/lvBA5IsiSi
आतिशी के आवास के बाहर जलभराव
दिल्ली के मिंटो रोड पर अंडर ब्रिज में एक ट्रक फंस गया। यहां पहले से ही पानी भरा हुआ था, ट्रक यहां से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीच में ही फंस गया। ट्रक में फंसे दो लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। नोएडा सेक्टर 62 में भी सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर भी बारिश रुकने के बाद तक पानी भरा हुआ है। यहां तक की कई वीवीआईपी इलाके में भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर भी जलभराव है।
#WATCH | Visuals from outside the residence of Delhi Water Minister Atishi. The area around her residence is inundated following heavy rainfall. pic.twitter.com/GCs9ec4VpW
— ANI (@ANI) June 28, 2024
भारी बारिश से पावर कट की समस्या
दिल्ली में जलभराव के कारण कई इलाकों की बिजली भी काट ली गई है। बिजली कंपनियों ने कहा कि जलभराव के कारण तकनीकी खराबी हुई है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण द्वारका, जंगपुरा और लक्ष्मी नगर के इलाकों में बिजली ठप रही।
जलभराव के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जलभराव वाले रास्ते से बचा जा सके। वहीं, दिल्ली एलजी ने भी जलभराव को देखते हुए आपातकाल बैठक बुलाई है, ताकि स्थिति से निपटने की तैयारी की जा सके।
The rain hit Delhi and submerged half the city's colonies. Images from Vasant Kunj, Green Park, AIIMS. The storm water drains are all clogged by plastic and garbage. This is what happens. #DelhiRains @FinancialXpress pic.twitter.com/eIJlUzXoKN
— Roshun Povaiah 🗨️ (@roshunpovaiah) June 28, 2024
जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार
दिल्ली में जलभराव के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। सोचने वाली बात है कि अभी दिल्ली में मानसून की बारिश हुई भी नहीं है। प्री मानसून बारिश में ही दिल्ली का हाल बदहाल हो गया है, ऐसे में जब माानसून की बारिश होगी, तो दिल्ली की क्या हालत होगी। विपक्ष द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।
अगर दिल्ली सरकार बारिश के लिए पहले से तैयार रहती, तो आज दिल्ली में जलभराव की स्थिति देखने को नहीं मिलती। दिल्ली के नाले पहले से भरे हुए थे, बारिश के पहले नाले की सफाई नहीं करवाई गई, जिसके कारण अब बारिश आने के बाद पानी निकल नहीं पा रहा है और जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।
भ्रष्ट आपियों की तैयारी देखिए
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 28, 2024
झूठ पर झूठ…झूठ पर झूठ 👇 pic.twitter.com/3LhVTPdSmR