Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में जहां आज मंगलवार को दिनभर राजनीति पारा चढ़ा रहा, वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में झमाझम बारिश होने से राजधानी में वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग गया और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
दिल्ली में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, शाम को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
#WATCH | Rain lashes parts of Delhi-NCR. Visuals from South Extension. pic.twitter.com/ffEUsNOeys
— ANI (@ANI) September 17, 2024
दिल्ली में बारिश के बाद लगा भारी जाम
दिल्ली में बारिश का असर वाहनों की रफ्तार पर देखने को मिला है। साउथ दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव भी हुआ और भारी जाम लग गया। वहीं, दिल्ली के तापमान का बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
आने वाले दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में 18 और 19 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 18 सितंबर को तेज और 19 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान राजधानी में एक बार फिर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: कल सूखा-सूखा रहा राजधानी, प्रदूषण हो गया दोगुने से भी अधिक, जानें आने वाले दिन कैसा रहेगा मौसम