Delhi New CM Race: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के साथ ही नए सीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है। चुनाव रिजल्ट जारी हुए 11 दिनों का वक्त हो चला है, लेकिन अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि रामलीला मैदान पर किसके सिर दिल्ली के सीएम का ताज सजने वाला है। मु्ख्यमंत्री की इस रेस में कभी प्रवेश वर्मा आगे दिख रहे हैं, तो कभी रेखा गुप्ता आगे दिख रही हैं, तो कभी कोई और चेहरा सामने आ रहा है। इस बीच बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी की भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर नई चर्चा तेज हो गई है।
मनोज तिवारी से स्मृति ईरानी की मुलाकात के मायने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए सीएम शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले आज ही तय कर लिया जाएगा कि यह ताज किसके सिर सौंपना है। इस बीच स्मृति ईरानी ने मनोज तिवारी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है, इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है।
2020 चुनाव में भी चला था मनोज तिवारी का नाम
बताते चलें कि मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी का एक मजबूत चेहरा है। चुनाव से पहले भी जब भाजपा के सीएम फेस की बात हो रही थी, उसमें भी मनोज तिवारी का नाम सामने आ रहा था। इसके अलावा 2020 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने भले ही ऐलान नहीं किया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि अगर बीजेपी जीतती है, तो मनोज तिवारी को सीएम बनाने वाली है। ऐसे में इसकी अपार संभावना व्यक्त की जा रही है कि मनोज तिवारी को दिल्ली का नया सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि यह अगले कुछ घंटे में क्लियर हो जाएगा।
आज बीजेपी लीडर,अद्भुत वक्ता और केंद्रीय मंत्री के रूप में अत्यंत प्रख्यात #स्मृति_ईरानी दीदी का मेरे आवास पर आना हुआ।परिवार व बच्चों से ऐसे घुल मिल जाना इंसान का बड़प्पन दिखाता है। @smritiirani दीदी वो शख्सियत हैं जिन्होंने कला क्षेत्र से राजनीति और देश सेवा की अनुपम यात्रा तय की… pic.twitter.com/VWXOCIw734
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 17, 2025
मनोज तिवारी ने पोस्ट साझा कर क्या लिखा
मनोज तिवारी ने इस मुलाकात को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट भी साझा किया है। इस पोस्ट में स्मृति ईरानी से मुलाकात के कई तस्वीर साझा किए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज बीजेपी लीडर, अद्भुत वक्ता और केंद्रीय मंत्री के रूप में अत्यंत प्रख्यात स्मृति ईरानी दीदी का मेरे आवास पर आना हुआ। परिवार व बच्चों से ऐसे घुल मिल जाना इंसान का बड़प्पन दिखाता है। उन्होंने आगे लिखा कि दीदी वो शख्सियत हैं, जिन्होंने कला क्षेत्र से राजनीति और देश सेवा की अनुपम यात्रा तय की हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू, लेकिन शपथ किसको दिलाओगे? गोपाल राय का बीजेपी पर तंज