Delhi New Year Traffic Advisory: नए साल के मौके पर दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों के इंडिया गेट और अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचने की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कुछ मार्गों पर यातायात को प्रतिबंधित करने और डायवर्ट करने की जानकारी दी है।
साकेत मॉल के आसपास रहेगी पाबंदी
एडवाइजरी के अनुसार, साकेत मॉल के आसपास बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। इसलिए प्रेस एन्क्लेव रोड, साकेत और पुष्प विहार की आंतरिक सड़कों पर यातायात को प्रतिबंधित किया जा सकता है। शेख सराय और हौज रानी के बीच सभी मिडियंस या कट बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड के कुछ हिस्सों पर भारी वाहनों और डीटीसी या क्लस्टर बसों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
इंडिया गेट के आसपास भी वाहनों की आवाजाही बंद
इंडिया गेट के आसपास भीड़ बढ़ने पर वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकता है। सी-हेक्सागन के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। वाहनों को क्यू पाइंट, सुनहरी मस्जिद, जनपथ, जनपथ पर राजेन्द्र प्रसाद रोड, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, राजपथ-रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू पाइंट, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग और एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
चिड़ियाघर और मथुरा रोड पर जाम के आसार
पर्यटकों के बड़ी संख्या में चिड़ियाघर आने की संभावना के चलते मथुरा रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। ट्रैफिक पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन से प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड पर यात्रा से बचने की सलाह दी। दिल्ली पुलिस ने इस बार विशेष सख्ती और जागरूकता अभियान के जरिए नए साल के जश्न को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया।
ये भी पढ़ें: नए साल पर सिलेंडर कंपनियों ने आम जनता को दिया तोहफा, गैस की कीमतों में की कटौती
#WATCH | Delhi: Special CP (Traffic) Ajay Chaudhary says, "...This is the first time after many years that no fatal accident was reported in entire Delhi on the night of December 31. Police arrangements were very strict and people are also following the police advisory, their… pic.twitter.com/atKHQTNjdO
— ANI (@ANI) January 1, 2025
पहली बार बिना हादसे के बीती 31 दिसंबर की रात
दिल्ली में नए साल के जश्न पर सख्त पुलिस व्यवस्था का असर दिखा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया, 'कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में कोई भी घातक हादसा नहीं हुआ। पुलिस की सख्ती और लोगों की बढ़ती जिम्मेदारी का असर साफ नजर आया।' साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इंडिया गेट और अन्य व्यस्त स्थानों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। सीमित पार्किंग और भारी भीड़ के चलते निजी वाहनों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का 'सेल ब्लॉक पार्टी' का इनविटेशन पोस्ट हुआ वायरल, जानें क्यों है खास