Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर काफी अहम है। अगर आप कहीं जाने-आने के लिए सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली की इस सड़क को 2 महीने के लिए बंद रखने का ऐलान कर दिया है, इस सड़क पर रिपेयर कार्य होगा, जिस कारण से इसे बंद रखा जाएगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने जिस सड़क मार्ग को बंद करने का ऐलान किया है, वह सड़क एनएच 48 का सर्विस रोड है, जिसके एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। इससे ट्रैफिक काफी प्रभावित होने वाली है और इससे जाम लगना भी लाजमी है। इस कारण से दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए वैकल्पिक मार्ग भी बताया है। आप भी घर से निकले से पहले बंद हुए सड़क मार्ग और उसके वैकल्पिक मार्ग को जरूर ध्यान में रखें, ताकि किसी मुसीबत में नहीं फंसे।
सर्विस रोड की मिट्टी ढहने की कगार पर
बताया जा रहा है कि NH-48 पर एनएसजी ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक जाने वाली सड़क के सर्विस रोड की मिट्टी ढहने के कगार पर है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया है। NHAI द्वारा इस सर्विस रोड पर रिपेयर वर्क का काम शुरू किया गया है। सर्विस रोड बंद होने के कारण गुरुग्राम से महिपालपुर तक यातायात प्रभावित रहेगा, इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया गया है।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 10, 2024
Due to ongoing work, being carried out by NHAI, a part of Service Road of NH-48 will remain closed for the next 02 months, and as a result, the traffic will remain affected. Kindly follow the advisory for alternate routes.#DPTraffficAdvisory pic.twitter.com/rzNL7Sckfn
इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि एनएच 48 मार्ग को इस्तेमाल करने की बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड आया नगर की ओर से जा सकते हैं। या फिर पुराना गुरुग्राम रोड कापसहेड़ा और समालखा रोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए यशोभूमि द्वारका सेक्टर 23 फिर क्रॉसिंग जानकी चौक, इसके बाद द्वारका सेक्टर 8/9 क्रॉसिंग टी पॉइंट सेक्टर सात और गणपति चौक द्वारका सेक्टर 7/9 क्रॉसिंग के रास्ते सेक्टर 6/7 क्रॉसिंग सेक्टर एक क्रॉसिंग से पालम फ्लाईओवर के जरिए धौला कुआं के लिए दाईं ओर मुड़ जाएं।
वहीं, डाबरी-गुरुग्राम रोड जाने के लिए द्वारका फ्लाईओवर-द्वारका रोड के बाद स्टेशन रोड से होते लोग आगे बढ़ जाएं। गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे से यशोभूमि होते हुए महिपालपुर के रास्ते धौला कुआं जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम से आईजीआई एयरपोर्ट या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन पर मेट्रो के इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें:- IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम, अब तक 56 फीसदी से अधिक बारिश