Delhi UPSC Student Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कुछ दिन पहले राव आईएएस के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की जान चली गई थी। इससे पहले एक सिविल सेवा की तैयारी कर रहे एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी, इसको लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। अब दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके से ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्रा ने मानसिक दबाव में आकर खुदकुशी कर लिया है। छात्रा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा और बताया कि वह सुसाइड क्यों कर रही है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।
'कोचिंग और हॉस्टल वाले पैसे लूट रहे हैं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी की छात्रा का नाम अंजलि है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली है। छात्रा दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्लियर करना चाहती थी, लेकिन कोचिंग वाले जिस प्रकार पैसे लूटते हैं, इससे छात्रा परेशान हो गई थी। उन्होंने खुद इस बात का जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया है। आपको बता दें कि छात्रा ने 21 जुलाई को ही सुसाइड किया था, लेकिन इसको लेकर अब जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। छात्रा ने सुसाइड कैसे की है, इसकी जानकारी अभी तक मीडिया को नहीं लगी है।
छात्रा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
छात्रा ने लिखा कि कोचिंग और हॉस्टल छात्रों से पैसे लूट रहे हैं। हर छात्र अपने घर से उतना सक्षम नहीं होता है कि वह कोचिंग और हॉस्टल अफोर्ड कर सके। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा पहली बार में यूपीएससी क्लियर करने का सपना था, लेकिन अब मुझसे नहीं हो पा रहा है। मुझे पता है कि सुसाइड इसका सॉल्यूशन नहीं है, मैंने बहुत कोशिश की डिप्रेशन से बाहर आने की, लेकिन मैं बाहर नहीं आ पा रही हूं। मैं काफी असहाय महसूस कर रही हैं, इसलिए अब मैं जा रही हूं। अंजलि ने अपने किरण आंटी को भी इसके लिए थैंक्स कहा है। उन्होंने कहा कि आप मेरे साथ हमेशा खड़ी रहीं, लेकिन अब मैं यह भार नहीं झेल पा रही हूं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के कोचिंग सेंटर सुरक्षित नहीं, DFS के सर्वे में 461 सेंटरों में मिली खामियां