Delhi crime news: दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध के बीच दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। नॉर्थईस्ट जिले की पुलिस ने 2 साल के अपहृत बच्चे को महज 36 घंटे में सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की। आखिरकार, पुलिस को बड़ी सफलता मिली और बच्चे को अलीगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया गया।
DCP संदीप लांबा का बयान
इस मामले को लेकर डीसीपी संदीप लांबा ने जानकारी दी, 'यह घटना 9 फरवरी को हुई थी, और हमें 10 फरवरी को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही हमने कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए जांच शुरू की और बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Delhi: Parent of the child says, "The police have given us the child. The police have been of great help..." https://t.co/tVlELsmSkO pic.twitter.com/MGXq3FjNik
— IANS (@ians_india) February 12, 2025
बच्चे के माता-पिता ने जताया पुलिस का आभार
अपहृत बच्चे के माता-पिता ने पुलिस की तत्परता और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारे बच्चे को हमें वापस सौंप दिया। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारी बहुत मदद की। हम दिल्ली पुलिस के शुक्रगुजार हैं। पुलिस के अनुसार, इस अपहरण में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस मामले की जांच कर रही है, ताकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।