Delhi Crime News: दिल्ली में नशे की बीमारी को युवाओं के बीच फैलाने के लिए कई गैंग और अपराधी काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़े ड्रग सप्लायर का भंडाफोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ड्रग सप्लायर इमरान उर्फ चड्डी को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्यों के बीच ड्रग्स की सप्लाई करता था। साथ ही उसके पास से 315 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है।
सप्लाई करने के दौरान आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को आरोपी इमरान कार में सवार होकर ड्रग सप्लाई करने के लिए जा रहा है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी करके आरोपी को कबीर नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 ग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बता दें कि यह छापेमारी नशे के खिलाफ सख्त जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई है। पुलिस के मुताबिक, ड्रग सप्लायर इमरान दिल्ली के गौतम विहार के उस्मानपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Watch: Delhi Police's Anti-Narcotics Task Force arrested interstate drug supplier Imran alias Chaddi with 315g of high-quality heroin worth over ₹1.5 crore. A habitual offender, Imran has 10 prior criminal cases. He was caught during a raid in Kabir Nagar while supplying drugs… pic.twitter.com/0MStY6XZST
— IANS (@ians_india) April 7, 2025
बड़े गिरोह का सदस्य है आरोपी इमरान
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी इमरान किसी बड़े गिरोह का सदस्य है, जो दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ड्रग सप्लाई करने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक, इमरान किसी राजा नाम के शख्स से ड्रग लेता था, जिसे वह दूसरे लोगों तक पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ 79/2025 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे ड्रग सप्लाई के नेटवर्क का खुलासा हो सके।
ये भी पढ़ें: Crime: नौकरी दिलाने के बहाने महिला को दिल्ली लाया आरोपी, क्राइम ब्रांच ने GB रोड पर रेड मारकर बचाया